Tuesday, May 30, 2023

Aadhar Card Franchise : मोदी सरकार दे रही है फ्री में आधार सेंटर की फ्रेंचाइज़ी, आप भी उठायें फायदा, ऐसे होगी बंपर कमाई

SHARE

Aadhar Card Franchise Kaise Le 2023 : भारत सरकार (Government Of India) द्वारा एक अच्छी

खुशखबरी ये है की अब Aadhar Card Center खोलने के लिए आपको Franchise के लिए कोई भी Payment

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

करने की आवश्यकता नहीं है। क्यूंकि अब सरकार चाहती है की हर जगह Aadhar Card Center खुलना चाहिए

ताकि लोगों को ज्यादा दूर जाकर आधार कार्ड बनवाने में परेशानी न हो Aadhar Card Center एक ऐसा सेंटर है

जिसमे हर रोज भीड़ लगी रहती है किसी को नया बनवाना है तो किसी की बने हुए Aadhar Card में कुछ ठीक

करवाना है और आप इस Aadhar Card Center को खोलकर Business की शुरुवात भी कर सकते है इसकी

जानकारी आपको आज हम इस Aadhar Card Franchise Kaise Le 2023 पोस्ट में देने वाले है।

Aadhar Card Ki Franchise Kaya Hai?

बताते चलें सभी लोग Aadhaar Card के बारे में जानते है और इसके काम भी जानते है ज्यादा जानकारी के लिए

बता दें Aadhaar Card भारत देश का महत्वपूर्ण और सबसे जरुरी पहचान पत्र है. पहले देश में सभी लोगों के

तरह तरह के पहचान पत्र होते थे, जैसे Voter ID, Driving License, PAN Card, Passport, Ration

Card आदि. इन सभी कार्ड में किसी भी इन्सान की पूरी जानकरी नहीं होती थी, ऐसे में सरकार ने सभी के एक

Unique Card की घोषणा की. Aadhaar Card देश के हर इन्सान की पहचान और गिनती बताता है।

बताते चलें आधार कार्ड बनवाना हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी काम है अगर कोई व्यक्ति भारत में रहता है

और वो किसी भी प्रकार से कानून के साथ सक्रिया रहना चाहता है तो उसको Aadhaar Card बनवाना जरुरी है

इसी बनवाने के लिए सरकार पिछले पांच सालों से मुहीम चला रही है, जगह जगह Aadhar Card Center खोले

जा रहे है, और लोगों से अपील की जा रही है कि वे इसे जरुर बनवाए। Aadhar Card Center खोलने के लिए

सरकार लोगों को फ्री में ऑफर दे रही है। (Aadhaar Card Center Kaise khole).

Aadhar Card Center Kholne Ke Liye Rules

● आधार कार्ड सेंटर (Aadhar Card Center) खोले के लिए आपको सरकारी लाइसेंस लेना होता है।

● Aadhar Card Center Kholne Ke Liye के लिए आवेदक को बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए।

● अवदेनकर्ता को कंप्यूटर (Computer) चलाने की सभी जानकारिया होनी चाहिए।

● जो भी Aadhar Card Center Kholne का इच्छुक है उसे UIDAI की परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद

उसे UIDAI सर्टिफिकेट मिल जायेगा. एक बार जब आप परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आप आधार नामांकन और

आधार Biometrics का सत्यापन करने के लिए अधिकृत हो जाएंगे। इसके बाद आपको आधार कार्ड एवं बायोमेट्रिक

वेरिफिकेशन के लिए Common Service Center यानि CSC में आवेदन करना होगा।

● यदि आप एक सरकारी मान्यता प्राप्त केंद्र चाहते हैं, तो आपको CSC Registration की आवश्यकता होगी।

यह भी पढ़े :  Bihar DElEd Exam 2023 : बिहार DElED परीक्षा के लिए तृतीय डमी एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख तक सुधार का मौका

Aadhar Card Center Kholne Ke Liye items

● प्रिंटर (Printer) होना जरूरी है।

● कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरुरी है।

● केंद्र में वेबकैंप भी जरुरी है, इसके द्वारा Aadhar Card में लगने वाली फोटो को क्लिक किया जायेगा।

● आखों के रेटिना को Scan करने के लिए आपको IRIS Scanner मशीन खरीदने होगी आपको एक छोटे या

मीडियम साइज़ के कमरे की जरुरत पड़ेगी, जहाँ आप इस Aadhar Card Center को खोल सकें. आपको एक

अच्छी क्वालिटी का Internet भी लेना होगा. (Aadhar Card Franchise Kaise Le 2023)

Aadhaar Card Center Kholne Ke Liye Investment

बता दें Aadhaar Card Center खोलने के लिए आपको सरकार भी मदद करती है इसमें सरकार आपको

किसी भी प्रकार से कोई फीस नहीं लेती है लेकिन उपकरण और जगह के लिए आपको निवेश(Investment) करना

पड़ता है जिसके लिए आपको जरुरी सामान खरीदना पड़ता है इन सबमें आपको लगभग ₹1 लाख का खर्च

आएगा. आप कम दाम में सेकंड हैण्ड मशन खरीद लें ये मशीन खरीदने के लिए आप CSC Center द्वारा आवेदन

कर सकते है, इसके अलावा आप कुछ प्राइवेट कंपनियां से Contact करके इसकी Machine ले सकते है।

Aadhar Card Center Kholne Ke Liye Fees

आपको बता दें की Aadhar Card Ki Franchise लेने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ची चार्ज नहीं लगता है

भारत सरकार यानि Government Of India के नियमो के अनुशार आप सभी नियमों का पालन करते हुए और

पेपर पास एवं लाइसेंस (Paper Pass & License) लेने के बाद Aadhar Card Center खोल सकते है।

Aadhaar Card Center Se Profit Margin

बता दें सभी जगह Aadhaar Card Center पर भीड़ लगी रहती है जिससे इसमें किसी भी प्रकार ने Customer

की तो कमी नहीं होने वाली है जिससे आप एक कस्टमर का काम केवल 5 मिनट में कर सकते है और उससे 30 से

50 रुपए चार्ज कर सकते है और इसके इलावा आप दिन में अगर 100 Customer का भी अंदाजा लगाए तो आप

दिन में आप 5000 हज़ार कमा सकते है महीने के लगभग 1.5 लाख और सभी छुटिया और काम की कमी में आप

महीने का ₹50,000 तो हर महीने कमा सकते है। (Aadhar Card Franchise Hindi).

Aadhar Card Center Ke Liye Apply Kaise Kare?

● सबसे पहले UIDAI NSEIT Exam की वेबसाइट पर जाय और अपना यूजर नाम से User ID बनाये।

(Aadhar Card Center के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

● लॉग इन के बाद आपको अपने Aadhaar Card की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी।

● फिर स्क्रीन पर एक कोड दिखाई देगा, उसे भर का सबमिट (Submit) करें.

● इसके बाद एक Online Application Form खुल जायेगा, फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सही सही भरें।

● यहाँ आपको अपने Signature, और Photo को भी अपलोड करना होगा।

● सभी कुछ जानकारी जांच लेने के बाद, Online Application Form को सबमिट कर दें।

Aadhar Card Franchise Online Apply – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.