आज भी कई लोगों के पास पुराने जमाने में चलने वाले 1 या 10 रुपये आदि के नोट पाया जाता हैं. खासतौर पर यह हमारे बड़े-बुजुर्गों के पास।इस तरह के रेयर करेंसी मिल ही जाता है.
वहीं कई लोगों को यह समझ ही नहीं आता कि Old Note का इस दौर में क्या कर सकते हैं, तो आपको बता दें कि पुराने जमाने में चलने वाले इन दुर्लभ करेंसी (Rare Currency) को Online Sale कर कमाई की जा सकती है.
पुराने 10 रुपये के नोट से कमाएं बड़ी रकम
बता दें कि जिन लोगों के पास 10 रुपये का Old Note है तो वे इसे Online Sale करअच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
लेकिन ध्यान रहे कि ऐसे-वैसे किसी 10 रुपये के नोट से ऐसा करना मुमकिन नहीं है इसके लिए आपको 10 रूपए का एक खास तरह का नोट चाहिए.
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन सा 10 रूपए का Old Note है जो आपको 25 हजार रुपये तक की कमाई करवा सकती है.
कैसा होना चाहिए 10 रुपये का नोट
कमाई करवाने वाले इस 10 रुपये के नोट में अशोक स्तंभ जरूर होने चाहिए. बता दें कि इस खास तरह के 10 रुपए के Note का चलन काफी समय पहले हुआ करता था.
1943 में ब्रिटिश राज के समय इस दस रुपये के नोट को जारी किये गए थे. इस नोट पर भारतीय सी. डी. देशमुख के साइन हैं.
दस रुपये के इस नोट पर एक तरफ अशोक स्तंभ है तो वहीं दूसरी तरफ एक नाव बना हुआ है. इसके अलावें पीछे के तरफ इस नोट पर दोनों साइड में English में 10 Rupees लिखा हुआ है.
ध्यान रहे कि इस Note को आज के समय में ढूंढना आसान बिल्कुल नहीं है. तभी तो Old Note के शौखिन लोग इस नोट के बदले में 20-25 हजार रुपए तक दे रहे हैं.
यदि इस तरह के नोट आपके पास है तो आप भी इसे घर बैठे ही Online Sale कर सकते हैं.
यहां बेचें पुराने नोट – Sale Old Note
जानकारी के अनुसार इंडियामार्ट, मरुधर आर्ट्स और शॉपक्लूज पर Old Currency को घर बैठे ही अच्छी खासी कीमत पर बेचा जा सकता है.
ये सभी Plateform Old Currency की अच्छी कीमत देता हैं. आप इन कंपनियों की Website पर जाकर अपने Old Note को Sale कर सकते हैं जिसके बदले में आप 25 हजार तक कमा सकते हैं.