Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessPatanjali Franchise Apply : ऐसे खोलें पतंजलि का स्टोर, होगी बंपर कमाई,...

Patanjali Franchise Apply : ऐसे खोलें पतंजलि का स्टोर, होगी बंपर कमाई, जाने पात्रता सहित पूरी जानकारी

Patanjali Franchise Store Dealership Apply : पतंजलि (Patanjali) के बारे में हम सभी जानते हैं। बताते चलें

इसके प्रॉडक्ट की Market में कितनी Demand है इसके बारे में भी सभी जानते हैं. Patanjali के ब्यूटी प्रॉडक्ट की

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इन दिनों Market में खूब Demand है। इसके अलावा पतंजलि के अन्य प्रॉडक्ट भी खूब बिक रहे हैं। ऐसे में आप

चाहे तो पतंजलि की फ्रेंचाइजी (Patanjali Franchise) लेकर पतंजलि स्टोर खोल सकते हैं।

पतंजलि स्टोर (Patanjali Store) क्या है?

पतंजलि स्टोर को आप पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी (Patanjali Ayurveda Limited Company) से

फ्रेंचाइजी लेकर खोल सकते हैं। पतंजलि स्टोर कई तरह के होते हैं, आपने भी देखा होगा की अलग-अलग चीजों के

लिए अलग-अलग Patanjali Store होते हैं। जैसे दवाइयों के लिए पतंजलि के स्टोर होते हैं।

पतंजलि की खाद्य सामाग्री के लिए पतंजलि स्टोर होते हैं। आप इनमें से किसी को भी चुनकर अपने बजट के हिसाब

से पतंजलि स्टोर खोल सकते हैं। (How To Open Patanjali Store And Take Franchise).

Patanjali Store Dealership Apply : उत्पादों की कैटेगरी

बता दें Patanjali Ayurveda Limited Company ने अपने प्रॉडक्ट को चार तरह की Category में बांटा है. जो

व्यक्ति Patanjali Store खोलना चाहता है उसे पता होना चाहिए की पतंजलि की फ्रेंचाइजी की कितनी कैटेगरी हैं।

● Food Products:

इनमें प्रमुख खाद्य उत्पाद जैसे चॉको फ़्लेक्स, बासमती चावल, बेल, मुरब्बा, बादाम पाक, सेव मुरब्बा, सेव चटनी,

बिस्कुट, दाल, मसाला पाउडर, आटा, नूडल्स, टमाटर केचप, जैम, आचार आदि हैं।

● Healthy Products:

इनमें प्रमुख स्वस्थ्यवर्धक उत्पाद जैसे एलोवेरा जूस, आंवला जूस, गुलाब शर्बत, जामुन सिरका, पाचक,

अनारदाना, पाचक हींग गोली, च्यवनप्राश, अमरूद,जूस, शुद्ध शहद, आम पना एवं घी आदि।

● Ayurvedic Medicines:

फ्रैंक हील क्रीम, गुलकंद, गिलोय जूस आदि।

● Home Care Products:

अगरबत्ती, डिटर्जेंट केक, डिटर्जेंट पाउडर, लिक्विड डिटर्जेंट आदि।

Patanjali Store Dealership Apply : निवेश

बता दें Patanjali Store हो या कोई और बिजनेस सभी के लिए आपको थोड़ा-बहुत निवेश (Investment) करना

पड़ता है. हालांकि इसमें आपको उतना ही Investment करना पड़ेगा जितना की आपको एक किसी प्रॉडक्ट के

स्टोर को खोलने के लिए करना पड़ता है. अगर आप पतंजलि स्टोर (Patanjali Store) खोलना चाहते हैं या

फ्रेंचईजी लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 4 से 5 लाख रुपये निवेश (Investment) करने पड़ सकते हैं।

Patanjali Store Dealership Apply : आमदनी

बताते चलें की पतंजलि स्टोर खोलने के बाद आपकी कमाई (Money Earning) कितनी होगी ये सबसे बड़ा

प्रश्न है. Patanjali Store से कमाई के लिए आपको पता होना चाहिए की आपके एरिया में या आप जहां पर दुकान

खोलना चाह रहे हैं वहाँ पर पतंजलि के प्रॉडक्ट की डिमांड है या नहीं. इसलिए पहले ऐसा Area चुने जहां पर प्रॉडक्ट

की डिमांड हो. जानकारी के मुताबिक पतंजलि के प्रॉडक्ट पर आपको 20% तक का मार्जिन मिल जाता है।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Patanjali Ayurveda LTd. Company से संपर्क कर सकते हैं।

बताते चलें Patanjali Store Dealership खोलना फायदे का सौदा है या नहीं ये Question सभी के दिमाग

में आता है. पतंजलि स्टोर खोलना फायदे का सौदा हो सकता है लेकिन ऐसे एरिया में जहां पर लोगों को ये समझ

हो की पतंजलि के प्रॉडक्ट अच्छे होते हैं या उनका विश्वास पतंजलि के प्रॉडक्ट पर हो. वैसे आप चाहे तो भीड़भाड़

वाली जगह पर Patanjali Store Dealership खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि अधिकतर

लोग Patanjali Product के बारे में जानते हैं और उसके प्रॉडक्ट खरीदने की डिमांड करते है।

Patanjali Store Dealership Apply : आवेदन कैसे करें?

● पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आपको सबसे पहले पतंजलि की Official Website पर जाना है।

(Patanjali Store Dealership Apply Link नीचे दिया गया है।)

● यहां पर आपको होमपेज पर Download नाम का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।

● Download ऑप्शन में आपको Patanjali Store ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।

● इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा. जिसमें आपसे कुछ Personal Details मांगी जाएगी।

● आपको ये Online Application Form सही- सही भरना है और जमा करना है।

● इस फॉर्म में आपसे आपका और आपके पिता का नाम, आपका पता, आपका Email ID और Mobile No.,

आपके दूसरे बिजनेस (Patanjali Store Dealership Apply) की डीटेल, आप कहां स्टोर खोलना चाहते हैं

उसकी जानकारी ये सभी जानकारी देकर आपको Online Application Form को Submit करना है।

● इसके बाद एक और फॉर्म खुलेगा जिसे इंटर डीलरशिप फॉर्म कहते हैं. इसमें आपको ये बताना है की आपके पास

स्टोर खोलने के लिए कितनी जमीन है, कहां पर है? इसके बाद Patanjali Ayurveda LTd. Company ये तय

करेगी की आपको स्टोर खोलने की अनुमति दे या न दें। (Patanjali Store Dealership Apply).

Patanjali Store Dealership Apply : कांटैक्ट नंबर

बताते चलें Patanjali Ayurveda LTd. Company से आप चाहे तो सीधे फोन लगाकर संपर्क कर सकते हैं और

बिजनेस के बारे में जानकारी ले सकते हैं. पतंजलि से संपर्क (Contact) करने का पता और नंबर निम्न है।

Patanjali Food And Herbal Park, Village padartha, Laksar Road, Haridwar 249404,

Uttrakhand- 247663

Patanjali Phone Number: 01334-240008

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.