Sunday, June 4, 2023

Sunflower Farming Idea : ऐसे करें सूरजमुखी की खेती, मात्र 4 महीने में पैसा हो जाएगा 3 गुना! जानिए पूरी प्रक्रिया

SHARE

Sunflower Farming Business Idea : खाने के तेल की कीमतें (Edible Oil Prices) पिछले कुछ महीनों में

गिरी हैं, लेकिन इसकी वजह है Government की तरफ से आयात शुल्क समेत कई शुल्कों में कटौती करना।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

तिलहन की खेती में है काफी फायदा:

बता दें की देखा जाए तो Market में खाने के तेल के दाम (Edible Oil Prices) काफी अधिक हैं और इसी वजह

से तिलहन की खेती में काफी फायदा (There Is A Lot Of Profit In The Cultivation Of Oilseeds) है।

सूरजमुखी की खेती से होगा तगड़ा मुनाफा:

बताते चलें की आप सूरजमुखी की खेती (Sunflower Farming Business Idea) कर सकते हैं, जिससे

आपको तगड़ा मुनाफा (Profit In Sunflower Farming) होगा। आप इसके बीज भी बेच सकते है।

पहले जानिए सूरजमुखी के फायदे:

सूरजमुखी के तेल का सेवन (Use Of Sunflower Oil) तो बहुत से लोगों ने किया होगा, लेकिन कम ही लोग जाते

यह भी पढ़े :  Bihar Board 10th Compartment Result 2023 : मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से जल्दी चेक करें अपना परिणाम

हैं कि इसके बहुत से फायदे हैं। सूरजमुखी के फूलों और बीजों (Sunflower Flowers And Seeds) में बहुत

सारे औषधीय गुण (Medicinal Properties) होते हैं। यह दिल (Heart) को स्वस्थ रखता है और कैंसर जैसी

जानलेवा बीमारियों (Deadly Diseases) से भी बचाता है। इससे लीवर भी सही रहता है। वहीं इसके सेवन से

Osteoporosis जैसी हड्डियों की बीमारी में भी बचाव होता है। इससे त्वचा निखरती है और बाल भी मजबूत होते

हैं। साथ ही इससे कोलेस्ट्रॉल घटता है और हार्ट अटैक का खतरा (Risk Of Heart Attack) भी कम होता है।

कब और कैसे करें खेती?

सूरजमुखी की खेती (Sunflower Farming Business Idea) में सबसे अच्छी बात ये होती है कि आप पूरे साल

यानी तीनों Season में इसकी खेती (Sunflower Farming) कर सकते हैं। इसकी खेती से पहले जमीन को

अच्छे से 2-3 बार जोत कर भुरभुरा कर देना चाहिए। सूरजमुखी की खेती (Sunflower Farming) के लिए

यह भी पढ़े :  Job In Google : गूगल में चाहिए नौकरी, तो भारत के इन कॉलेजों से करें पढ़ाई, जाने पूरी डिटेल्स

ऐसी जमीन चुननी चाहिए जिससे पानी की निकासी आसानी (Ease Of Water Drainage) से हो सके।

सूरजमुखी की फसल 100-120 दिन में पककर तैयार हो जाती है। अगर आप एक हेक्टेयर में सूरजमुखी की उन्नत

हाइब्रिड किस्म (Hybrid Variety) की खेती करते हैं तो करीब 25 क्विंटल तक की पैदावर ले सकते हैं।

कितनी लागत और कितना मुनाफा?

आपको बता दें की सूरजमुखी की खेती (Sunflower Farming) में एक हेक्टेयर में करीब 25-30 हजार रुपये

तक की लागत यानि Cost आती है। वहीं एक हेक्टेयर से करीब 25 क्विंटल तक की पैदावार मिलती है। सूरजमुखी

के बीज (Sunflower Seeds) 3500 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक जाते हैं। यानी एक हेक्टेयर

में लागत 25-30 हजार और कमाई 90 हजार से 1 लाख रुपये तक की कमाई (Earn Money) होती है, जिसमें

करीब 60-70 हजार रुपये मुनाफा (Bumper Profit) होगा। इसका मतलब (Meaning) हुआ कि लागत से

करीब दोगुना तो सिर्फ मुनाफा यानि Profit होगा। अगर दाम अच्छे मिल गए तो ये Profit और बढ़ सकता है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.