Friday, June 2, 2023

Hero Bike Dealership : Hero बाइक की ऐजेंसी लेने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू…

SHARE

Hero Bike Agency Kaise Le : आज के समय में टू व्हीलर (Two wheeler) सबके पास है और ये आम हो

गया है की हर व्यक्ति को अपने जीवन में Two wheeler की आवश्यकता तो होती ही है और इसी को देखते हुए

भारत की कंपनियों ने टू व्हीलर (Two Wheeler) बनानां भी बहुत ज्यादा कर दिया है और उनको Market में लाने

के लिए डीलर की जरूरत होती है। बताते चलें अगर आप Two Wheeler Dealership Business Plan कर

रहे है तो हम आपके लिए Hero Bike Dealership Hindi में बतायेंगे की आप Hero की Two wheeler

Bike Agency कैसे शुरू कर सकते है। (Hero Motorcycle Dealership Franchise Kaise Le).

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Hero Bike Ki History Kaya Hai?

बता दें Hero की Two wheeler Bike Agency को लेने से पहले आपको थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना

चाहिए तो आपको बता दें Hero Motor Company भारत की मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी

(Motorcycle And Scooter Manufacturer In India) है यह दुनिया की सबसे बड़ी Two-Wheeler

Manufacturer कंपनी है इस कंपनी की शुरुवात 19 January 1984 में हुई थी यह एक भारतीय कंपनी है।

बता दें इस कंपनी का Headquartered New Delhi भारत में है इस कंपनी ने हरियाणा राज्य के गुड़गांव और

धारूहेड़ा, हरिद्वार, उत्तराखंड में अपने प्लान लगा रखे है। Hero Motor Company अपने बाइक प्रोडक्ट्स को

पूरे भारत के साथ साथ अन्य देशो में भी बिज़नेस करती है। Hero Bikes Dealership Kaise Le).

Hero Bike Dealership Ki Key Features

◆ Hero Bike पूरी तरह से स्वदेसी (Indian Brands) है।

◆ भारत (India) में दोपहिया वाहनों two-wheelers के लिए इसका 46% Market हिस्सेदारी है।

Hero Bike देश की सबसे बड़ी two-wheeler मैन्युफैक्चरर कंपनी है।

◆ ऑटोमोबाइल उद्योग (Automobile Industry.)में हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड की 37 साल से पहचान है।

◆ Hero Motor Company देश में अपनी हल्की और सस्ती मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाती है।

◆ अच्छी गुणवत्ता का Product

◆ अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड (International Brand) है।

◆ दुनिया में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त ब्रांडों में से एक है।

◆ रोजगार का अवसर ज्यादा है।

◆ अंतर्राष्ट्रीय स्तर (International Level) पर लोगों की पसंद है।

◆ अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है।

◆ ग्राहकों और Dealership को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है।

◆ तकनीकी और इंजीनियरिंग (Technical And Engineering) सहायता करती है।

◆ यह Hero Motor Company सभी प्रोडक्ट पर अपने डीलर अच्छा मार्जिन देती है।

Hero Bike Dealership Ke Liye Required Items

आपको बताते चलें यदि कोई व्यक्ति Hero Two wheeler डीलरशिप लेना चाहता है तो उसको बहुत सी

चीज़ों की जरूरी चीज़े कागजात (Required Documents) की जरूरत होती है जैसे:-

● Showroom or Godown के लिए जगह होनी चाहिए।

● सभी कागजात (Required Documents) पूरे होने चाहिए।

● Showroom or Godown के लिए एक्सपीरियंस वाला स्टाफ होना चाहिए।

● निवेश (Investment) पूरा होना चाहिए आप इसके लिए लोन भी करा सकते है।

Hero Bike Dealership Ke Liye Jamin?

जैसे की हमने आपको बताया की Hero MotoCorp Company भारत की काफी High Level की कंपनी है

लेकिन ये आपका काम भी उसी तरीके से करती है जहा इसको Business में विकास दिखाई देता है। अगर बात

करें Hero MotoCorp Company की तो ये कंपनी Hero Bike Dealership खुलवाने के लिए वाणिज्यिक

केंद्रों यानि Commercial Area को चुनती है चाहे को किसी भी जगह हो इसके लिए कंपनी ने अपनी एक टीम

भी बनाई हुई है जो Dealership खुलवाने के लिए जगह का जायजा करती है और बाद में जगह को चुनती है Hero

Bike Dealership खोलने के लिए आपके पास वाणिज्यिक केंद्रों में जगह होनी चाहिए।

यह भी पढ़े :  Best Career Options : आज ही इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करिअर, रुतबा के साथ मिलेगी आकर्षक सैलरी

इसमें आपको Showroom or Godown के लिए जगह चाहिए होती है और कुछ कस्टमर विजिटिंग (Customer

Visiting) के लिए थोड़ी जगह पार्किंग के लिए चाहिए होती है। Total Space Requirement= 5500 Square Feet. To 6000 Square Feet.

Hero Bike Dealership Ke Liye Cost

बताते चलें कोई भी व्यक्ति यदि Hero Two Wheelers Dealership लेना चाहता है तो अच्छी Investment

होनी चाहिए तभी Hero Two Wheelers Dealership मिल सकती है निवेश तो हर बिज़नेस का पहला कदम होता

है और Hero Two Wheeler Dealership खोलने के लिए आपको कम से कम 1 करोड़ रुपए खर्च करने पड़

सकते है ये सारा खर्चा आपका सभी Machines, जगह और Staff को मिला कर है।

Hero Bike Dealership Ke Liye Registration / License Process?

बताते चलें Hero की Two wheeler Bike Agency खोलने के लिए किसी भी प्रकार के Registration या

फिर Licence के लिए खुद से आवेदन नहीं करना होगा आप जिस भी कंपनी की Bike Dealership प्राप्त करते

हैं वह Hero MotoCorp Company आपको सब कुछ स्वयं कर के देती है बस आपको उनकी डीलरशिप प्राप्त

करके Bike Spellings करने का कार्य करना पड़ता है। (Hero Bike Dealership Online Apply).

Hero Bike Dealership Se Profit Margin

इस Hero MotoCorp Company का काम शुरू करने से आपको बता दे की ये सब कंपनी तय करती है की

आपको 1 प्रोड्कट पर कितना Commission मिलता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंपनी

आपको हर प्रोडक्ट बचने पर अच्छा Profit Margin भी देती है और Hero MotoCorp Company द्वारा कुछ

Sales-Targets भी बनाए होते है अगर आप उनको पूरा करते है तो कंपनी अपने निजी प्रॉफिट में से भी आपको

Commission देती है अगर बात करें महीने की कमाई की तो वो सबकुछ आपकी Sell के ऊपर निर्भर है की आप

महीने में कितने Products बेचते है लेकिन जो कमाई होती है वो आपके Sells की ऊपर होती है जितना आप

बेचोगे उतना ही आप कमाओगे इसलिए आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा ब्रिकी (Sells) पर ध्यान देना है।

Hero Bike Dealership Ke Liye Requierd Documents

आपको बता दें इस Hero MotoCorp Company के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ

Documents देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Hero डिलरशीप लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

◆ Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-

◆ ID Proof : Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card

◆ Address Proof : Ration Card , Electricity Bill ,

◆ Bank Account With Passbook

◆ Photograph Email ID , Phone Number ,

◆ Other Document

◆ TIN No. & GST No

◆ Complete Property Document With Title & Address

◆ Lease Agreement

◆ NOC

Hero Bike Dealership Ke Liye Apply Process

◆ सबसे पहले आपको Hero की Official Website पर जाना है। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

◆ Home Page पर आपको Right साइड Hero Honda Dealership Application Form आप्शन

मिलेगा उसके उपर क्लिक करें। Start Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Hero Bike

Dealership Application Form फॉर्म ओपन होगा। यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Channel Parthner

Application Form इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है। यहाँ से आपकी सभी जानकारिया

Hero Motor Company के पास चली गयी है कंपनी आपके Application में दी गयी सभी जानकारियों को

देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी। (Hero Bike Agency Kaise Le?)

Hero Bike Dealership Ke Liye Contact No.

यदि आप Hero MotoCorp Ltd. से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके Toll Free No.

1800 266 0018 से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका Address भी दिया गया है।

Hero MotoCorp Ltd. 34, Community Centre, Basant Lok, Vasant Vihar, New Delhi – 110057, India. (Hero Showroom Contact Number)

Tel: +91-11-26142451, 26144121

Fax: +91-11-26143321, 26143198

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.