Friday, March 29, 2024
HomeBusinessLPG Gas Cylinder: बिना Address Proof के भी खरीदा जा सकता है...

LPG Gas Cylinder: बिना Address Proof के भी खरीदा जा सकता है गैस सिलेंडर, जानिए कहां और कैसे करें अप्लाई

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

LPG Latest News: LPG Cylinder कनेक्शन लेने का प्लान करने वालों के लिए खुशखबरी(Good News) है।

बता दें की अब अगर आपके पास Address Proof नहीं है तब भी आप LPG Cylinder खरीद सकते हैं।

वहीं सरकारी तेल कंपनी IOCL ने आम लोगों को राहत देते हुए LPG Cylinder पर Address Proof की बाध्यता को खत्म कर दिया है।

यानी कि आप बिना Address Proof के भी LPG Cylinder ले सकते हैं. आइये  जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.

अब बिना Address Proof के मिलेगा LPG Cylinder:

गौरतलब है कि पहले बिना Address Proof के रसोई LPG Gas Cylinder नहीं ले सकते थे. लेकिन अब ये नियम बदल(Rule Change) दिया गया है।

अब Customer अपने City या अपने Area के पास के Indian Gas Distributor या Poin Of Sell पर जाकर 5 KG का LPG Gas Cylinder आसानी से खरीद सकते हैं।

इसके लिए किसी भी Document की जरुरत नहीं होगी. वहां बस आपको Cylinder की कीमत देकर LPG Gas Cylinder मिल जाएगा।

बताते चलें की Indian का 5 KG का सिलेंडर Indian के Selling Point से भरवाया जा सकता है. आपको बता दें कि ये सिलेंडर BIS प्रमाणित होते हैं।

वापिस भी कर सकते हैं LPG Gas Cylinder:

अगर आपने LPG Gas Cylinder  की जगह कोई और विकल्प चुन लिया है या फिर आप शहर छोड़कर जा रहे हैं

तो आप ये गैसे सिलेंडर Indian के Selling Point पर वापिस(Return) कर सकते हैं।

वहीं 5 साल में वापिस करने पर LPG Gas Cylinder की कीमत का 50% वापिस भी मिल जाएगा और 5 साल के बाद वापिस(Return) करने पर 100 रुपये मिलेंगे।

घर बैठे आसानी से करें LPG Gas Cylinder बुक:

इसके अलावा आप Refill के लिए LPG Gas Cylinder बुक भी कर सकते हैं. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है.

इसके लिए Indian ने एक खास नंबर 8454955555 जारी किया है।

देश के किसी कोने से इस नंबर पर Missed Call कर आप छोटा LPG Gas Cylinder बुक करा सकते हैं।

आप Whatsapp के जरिये भी LPG Gas Cylinder बुक कर सकते हैं.

वहीं Refill टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर Message कर दें, आपका LPG Gas Cylinder बुक हो जाएगा।

आपको बता दें की आप 7718955555 पर Call करके भी LPG Gas Cylinder बुक करा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.