Thursday, June 1, 2023

Business Idea : शुरु करें पपीते की खेती! होगी 15 लाख रुपए तक की कमाई, जानिए क्या हैं सही तरीका

SHARE

Business Ideas : देश की अर्थव्यवस्था (Economy of India) का एक बड़ा भाग कृषि (Agriculture) पर

आधारित है। ऐसे में भारत (India) की एक बड़ी आबादी सीधे तौर पर कृषि (Agriculture) क्षेत्र से जुड़ी है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

इस खेती से कर सकते है 12 से 15 लाख रुपये तक की कमाई:

बता दें की इसी कड़ी में आज हम आपको एक खास तरह की खेती (Farming Business Idea) के बारे में बताने

जा रहे हैं। इसे शुरू करके आप 12 से 15 लाख रुपये तक की कमाई (Money Earning) कर सकते हैं।

वहीं इसमें आपको पपीते की खेती (Papaya Farming Business Idea) करनी है। वहीं इसकी खेती (Papaya

Farming) शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की जरूरत (Need More Capital) नहीं होगी।

कम लागत में शुरू कर सकते है पपीते की खेती:

आप बेहद ही कम लागत में इसे (Papaya Farming) शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी खेती शुरू करने

के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत (Need More Land) भी नहीं होगी। पपीते की खेती आप देश (India)

के किसी भी इलाके में शुरू कर सकते हैं। देश भर में पपीते की काफी मांग (Demand For Papaya) है। ऐसे में

इसका काफी बड़ा बाजार है। देश (India) में कई लोग पपीते की खेती (Papaya Farming) करके अच्छी

खासी कमाई (Money Earning) कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

यह भी पढ़े :  BRABU PAT Admit Card 2021 : जारी हुआ पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से फटाफट करें डाउनलोड

बरसात के सीजन में नहीं होती सिंचाई करने की जरूरत:

बताते चलें की पपीते की खेती (Papaya Farming) करते समय (Time) आपको इस बारे में पता होना चाहिए

कि गर्मियों के सीजन (Summer Season) में इसकी सिंचाई 6 से 7 दिन और सर्दियों के सीजन (Winter

Season) में इस पपीते की खेती (Papaya Farming) की सिंचाई 10 से 12 दिन की जाती है।

वहीं बरसात के सीजन में इस पपीते की खेती (Papaya Farming) की सिंचाई करने की जरूरत नहीं होती है।

अधिक ठंड और पाले से बचाकर रखना बहुत जरूरी:

बता दें की पपीते की खेती (Papaya Farming) करते समय उसको अधिक ठंड और पाले (More Cold And

Frosty) से बचाकर रखना बहुत जरूरी है। वहीं खेती के दौरान इसको खर-पतवार से बचाकर रखना भी होता है।

10 से 12 महीनों के भीतर तैयार हो जाती है यह फसल:

बताते चलें एक पपीते की फसल (Papaya Farming) आसानी से 10 से 12 महीनों के भीतर तैयार हो जाती है।

पपीते (Papaya Farming Business Idea)को तोड़ने के कुछ दिनों के बाद वह पीला पड़ जाता है।

वहीं एक पेड़ (Papaya Farming) से आसानी से 30 से 35 KG पपीते आसानी से मिल जाते हैं।

12 से 15 लाख रुपये तक होगी कमाई:

वहीं बात अगर प्रति हेक्टेयर की करें, तो यहां आसानी से 15 से 20 टन पैदावर आसानी से तैयार हो जाती है।

कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो एक हेक्टेयर भूमि पर पपीते की खेती (Papaya Farming Business Idea) करके

वहीं आप आसानी से 12 से 15 लाख रुपये तक की कमाई (Earn Upto 12 to 15 Lakh Rupees) कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.