Friday, March 29, 2024
HomeBusinessHair Business Idea : शुरू करें बालों का बिजनेस, हर महीने होगी...

Hair Business Idea : शुरू करें बालों का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे होगी कमाई?

Hair Business Idea : हम आपके लिए हर दिन तरह-तरह के New Business Idea लेकर आते हैं आज

हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आइडिया (New Business Idea) लेकर आए हुए हैं। जो हर TIME

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आपको लाखों रुपए कमा (Earn Money) कर दे सकता है। बताते चलें इस बिजनेस आइडिया में आपको कम

निवेश यानि Small Investment में बड़ा फायदा होने वाला है आपको बता दें कि आज के दौर में भारत में

महिलाओं के लंबे बालों का एक Traditional सा बना हुआ है और हर कोई यही Follow करता हुआ आया हुआ

है लेकिन महिलाओं के अच्छी गुणवत्ता के बाल (Good Quality Hair) ना होने के कारण उन्हें बालों में दिग

लगाने की आदत पड़ी हुई है और भारत में लगातार चालों की विंग की Demand बढ़ती आई हुई है कटे हुए बालों

की गुणवत्ता (Hair Quality) के आधार पर इसे खरीदा जाता है जिसमें कुछ शर्ते लागू की गई है।

काफी लोकप्रिय है यह बिजनेस:

आपको बता दें कि भारत में वालों का बिजनेस (Hair Business Idea) काफी लोकप्रिय है। कई बार बालों की

समस्याओं (Hair Problems) से परेशान होकर या मजबूरी में भी लोग अपने बाल बेच देते हैं। प्रति किलो बाल

से 25 हजार रुपये तक कमाए जा सकते हैं। फिर इन्हें करोड़ों में विदेशों (Overseas) में बेचा जाता है।

भारतीय महिलाओं के बालों की है बहुत मांग:

आपको बता दें बालों के इस बिजनेस (Hair Business Idea) से लोग काफी अच्छा कमा रहे हैं। ब्यूटी पार्लर में

इन दिनों लिंग की काफी डिमांड बढ़ रही है। बताते चलें की खराब खान-पान के कारण बालों का कमजोर होना और

जल्दी झड़ना एक आम समस्या (Common Problem) है। लोगों को महिलाओं के बाल ज्यादा पसंद आते हैं

क्योंकि उनकी गुणवत्ता पुरुषों के बालों की तुलना में काफी अच्छी और लम्बी होती है। आपको बता दें की इन बालों को

भारत से China, Sri Lanka, Chamladesh, Burma, Thailand तक भेजे जाते हैं।

Hair Business Idea से ऐसे करें कमाई:

आपको बता दें बालों को काफी महंगे भाव में बेचा जाता है आपके बाल 100-200 रुपये KG के हिसाब से नहीं,

बल्कि 25 से 30 हजार रुपये प्रति KG के भाव में बिकते हैं। हो सकता है कि आपके शहर में गली गली में कोई

शख्स आता होगा और बाल (Hair) लेकर उसके बदले कोई बर्तन या सामान दे जाता होगा। दअसल यह शख्त

करोड़ों केबिजनेस (Hair Business Idea) का हिस्सा होता है, जो कुछ पैसों या किसी चीज के बदले में आपसे

बाल खरीदकर आगे भेजता है और फिर उन्हें विदेश में बेचा जाता है। (Hair Business Idea).

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.