Friday, March 29, 2024
HomeBusinessBusiness Opportunity : CSC सेंटर खोलने का सुनहरा मौका, होगी बंपर कमाई,...

Business Opportunity : CSC सेंटर खोलने का सुनहरा मौका, होगी बंपर कमाई, आवेदन शुरू, जाने पूरी प्रोसेस

Best Business Idea : अगर आप भी में कोई अपना कारोबार की तलाश में

हैं तो आपके लिए Common Service Center यानि CSC अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

दरअसल, आजकल लोगों को कई सरकारी दस्तावेज बनाने, उन्हें एक दूसरे से LINK करने, उन्हें Update

करने आदि में Common Service Center यानि CSC की आवश्यकता होती है।

ऐसे में Common Service Center यानि CSC कमाई का अच्छा सौदा होता है और खास बात ये है कि इसमें

आपको ज्यादा Invest करने की भी आवश्यकता नहीं है. आप कम Invest में ये CSC सेंटर खोल सकते हैं।

आप CSC के जरिए Govt Schemes व दस्तावेज से जुड़े कार्य कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आप भी कर सकते है CSC से अच्छी खासी कमाई:

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार(Central Government) ने Common Service Center यानि

CSC के संचालकों की आय 4 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का Decision किया है।

इसलिए अब CSC संचालकों का मुनाफा भी कई गुना बढ़ गया है और आप अब इसमें ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

ऐसे में जानते हैं कि आप किस तरह से CSC खोल सकते हैं और इसका Business Plan क्या है और इसमें

किन-किन Documents की आवश्यकता होती है. जानते हैं CSC से जुड़ी हर एक बात…

CSC पर कौन-कौन से काम होते हैं?

CSC के जरिए Birth Certificate, Passport, Aadhar Card, Pan Card, Driving License,

Admit Card, Application Form, Pension Apply, ITR Filing, Electricity Bill Payment,

Train/Airlines Ticket, खेती से जुड़े दस्तावेज, सरकारी योजनाओं के काम आदि कर सकते हैं।

कौन खोल सकता है?

बता दें आप अपनी सुविधानुसार अपने गांव में या शहर में Common Service Center- CSC खोल सकते हैं।

ये Common Service Center यानि CSC वो लोग खोल सकते हैं,

जिन्होंने 10वीं यानि मैट्रिक तक पढ़ाई की है और स्थानीय भाषा के साथ English Knowledge होना चाहिए।

वहीं पैन कार्ड(PAN Card) होना चाहिए और Computer का सामान्य ज्ञान भी आवश्यक है।

इसके साथ ही आपके पास एक दुकान जितनी जगह होनी चाहिए ताकि जहां आप Setup लगा सके.

किन-किन चीजों की होगी आवश्यकता?

CSC के लिए आपको Internet, Printer, Scanner, Web Cam, Computer आदि की आवश्यकता होगी।

कैसे खोल सकते हैं CSC सेंटर?

● Common Service Center यानि CSC खोलने के लिए सबसे CSC ID की आवश्यकता होगी, जो प्राप्त

करने के लिए सबसे पहले टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर(TES) सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है।

● इसके लिए 1479 फीस देकर टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर(TES) सर्टिफिकेट मिलता है।

● इसके लिए CSC Entrepreneur की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और तय प्रोसेस को फॉलो करते हुए इसके लिए Registe कर दें। Click Here

● इसके बाद Test Exam देना होगा और फिर CSC के लिए Online Apply करना होगा।

● नए रजिस्ट्रेशन के लिए CSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। Click Here

● फिर “CSC Network Sites” में जाएं और CSC VLE लिंक पर क्लिक करें।

● अपना TEC सर्टिफिकेट नंबर और Mobile No. आदि दर्ज करें।

● इसके बाद One Time Password- OTP के जरिए प्रोसेस पूरा कर लें।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.