Wednesday, May 31, 2023

Business Ideas : आप भी खोलने जा रहे है अपनी नई कंपनी तो इन बातों का रखें विशेष ध्‍यान, हर महीने होगी ₹50000+ कमाई

SHARE

Small Business Ideas : यह एक ऐसा Low Cost High Profit Unique And Latest Small Scale

Business Idea है। जिसमें आपको ना तो Office खोलना है और ना ही Staff Appointment करना है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

हर महीने आसानी से कमा सकते हैं 50-60 हजार रुपए:

आपको बता दें की सिर्फ एक कंपनी Registration कराना है और यदि 1500000 से बड़ी आबादी वाले शहर

(Large Populated Cities) में है तो 2-3 लाख रुपए महीना और यदि किसी छोटे शहर (Small City) में है तो

50-60 हजार रुपए महीना आसानी से कमा (Earn Rupees A Month Easily) सकते हैं।

आपको क्या करना होगा?

बता दें एक PVT LTd. कंपनी के Registration के लिए आपको किसी C.A. से संपर्क (Contact) करना होगा।

वह अपनी थोड़ी सी चीज लेगा और कुछ पैसा रजिस्ट्रेशन की प्रोसीजर (Registration Process) में खर्च होता है।

फिर आपको अपना Proposal Letter बनाना है और अपने Visiting Card के साथ क्लाइंट के पास सबमिट

करना है। आपको बताते चलें की यह एक ऐसा Amazing Business Idea है जिसमें आप की मोनोपोली भी हो

सकती है और ज्यादातर क्लाइंट आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट (Accept The Proposal) कर लेंगे।

फूलों की सजावट और वितरण कंपनी:

बताते चलें की आपको एक Flower Decoration And Delivery Company की शुरुआत करनी है।

यह भी पढ़े :  Business Idea : कम समय में करना है लाखों की कमाई तो शुरू करें ये बिजनेस, ₹10000 से कर सकते हैं स्टार्ट…

वहीं हर शहर में फूल मौजूद (Flower Is Available) हैं, शुरुआत में आपको खरीदने की जरूरत नहीं है।

सजावट (Decoration) करने वाले कलाकार (Artist) भी मौजूद हैं। आपको किसी को Monthly Salary

Basis पर अप्वॉइंट (Appointment) करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ मौके का फायदा उठाना है।

फूलों के कारोबार (Followers Business) में कोई कंपनी नहीं है। सरकारी विभाग (Government

Department), बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां यहां तक की आपके शहर में रहने वाले हाई प्रोफाइल लोग भी अपना हर

काम किसी Agency से करवाना पसंद करते हैं। आपको सिर्फ ऑर्डर कलेक्ट (Order Collect) करने हैं और

काम करने वाले लोगों से बिल्कुल वैसे ही काम करवाना है जैसा कि वह भी कर रहे हैं।

आपको होंगे कई फायदे:

● सरकारी आर्डर मिलेंगे क्योंकि आप GST Bill Generate कर सकते हैं।

● सरकारी आर्डर मिलेंगे क्योंकि आपकी Private Limited Company है।

● कारपोरेट कंपनियों के Order मिलेंगे क्योंकि उन्हें भी पक्के बिल चाहिए होते हैं।

● हाई प्रोफाइल लोग आपसे काम करवाएंगे क्योंकि उन्हें Professional से काम कराना पसंद है।

● यहां तक कि शादियों (Weddings) में दूल्हा-दुल्हन की वरमाला के Order भी आपको मिलेंगे क्योंकि लोगों को

कमिटमेंट (Commitment) चाहिए होता है। बताए गए टाइम पर डिलीवरी मिलेगी।

● Social Media का उपयोग करके एवं एक छोटी सी वेबसाइट बनाकर आप Online Order Collect कर सकते हैं।

● कुल मिलाकर एक बिखरे हुए बिजनेस को ऑर्गेनाइज (Organize Scattered Business) करना है बस।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.