Friday, March 29, 2024
HomeBusiness121 रुपये करें जमा, बेटी के लिए पाएं 27 लाख का फंड;...

121 रुपये करें जमा, बेटी के लिए पाएं 27 लाख का फंड; शादी से लेकर पढ़ाई तक No Tension, जाने सबकुछ

NEW DELHI : अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं तो यह New आपके लिए Important है.

आपको बता दें की LIC की LIC Kanyadan Policy लेकर आया है ऐसी योजना जिसके तहत आप अपनी बिटिया रानी के भविष्य को आसानी से संवार सकें।

वहीं LIC Kanyadan Policy खासतौर पर बेटी के भविष्य और उसकी शादी और पढ़ाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है।

क्या है ये LIC Kanyadan Policy:

आपको बताते चलें की इस LIC Kanyadan Policy में आपको अधिक रुपये Investment की जरूरत नहीं पड़ती है।

आप बस हर दिन 121 रुपये जमा कर 27 लाख रुपये का मोटा का फंड बना सकते हैं।

इससे आपकी बेटी की पढ़ाई और शादी के साथ बाकी जरूरतें भी आसानी से पूरी हो जाएंगी।

तो आइए जानते हैं LIC की LIC Kanyadan Policy आपको कब और कितना मुनाफा होगा।

इस LIC Kanyadan Policy के लिए डाक्यूमेंट्स:

● इस LIC Kanyadan Policy में निवेश के लिए कम से कम 30 साल उम्र होना चाहिए।

● इसके साथ ही आपकी बेटी की उम्र भी कम से कम एक साल होना जरूरी है।

● इस LIC Kanyadan Policy के आवेदन के लिए आपके पास Aadhaar Card, Date of Birth Certificate, Income Certificate, Indenty Card जैसे जरूरी कागजात होना काफी जरूरी है।

● सबसे खास बात कि इस LIC Kanyadan Policy से आपको 80C के तहत Payment किए गए Premium पर Tax छूट दी जाती है।

● यह Tax छूट अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक है।

देखें कैलकुलेशन:

आपको बता दें की LIC की LIC Kanyadan Policy में आपको रोज 121 रुपए का फंड जमा करना होगा. यानी महीने का कुल 3600 रुपये हुए।

रोज के 121 रुपए के Investment से आपको 25 साल के बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे. इस LIC Kanyadan Policy में आपको 22 साल तक Premium देना होता है।

आपको बता दें कि इस LIC Kanyadan Policy की सीमा को आप कम भी कर सकते हैं।

इस LIC Kanyadan Policy को 13 साल के लिए भी लिया जा सकता है और बेटी पढ़ाई के लिए भी किया जा सकता है।

पॉइंट्स में जानें इस LIC Kanyadan Policy की खासियत:

◆ इस LIC Kanyadan Policy में मैच्योरिटी पर मोटा फंड मिलता है।

◆ पिता या अभिभावक की मौत होने पर Premium अदा करने से छूट मिलती है।

◆ किसी दुर्घटना में मौत हो जाए तो 10 लाख रुपये का Payment तुरंत मिलता है।

◆ अगर मौत सामान्‍य परिस्‍थ‍ितियों में हुई है रकम 5 लाख रुपए मिलती है।

◆ मैच्योरिटी तक हर साल 50000 रुपये का पेमेंट होता है।

◆ मैच्योरिटी के समय पूरा मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.