Wednesday, May 31, 2023

Dabur Franchise : डाबर की फ्रेंचाइजी कैसे ले? जानिए इसके पात्रता, लागत, लाभ एवं आवेदन प्रक्रिया

SHARE

Dabur Products Franchise Kaise Le : आज हम आपको इस Dabur Franchise Kaise Le पोस्ट में

डाबर की फ्रेंचाइजी के बारे में जानकारी देने वाले है डाबर कंपनी का प्रोडक्ट Market में अलग ही पहचान है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

बता दें इसलिए इसके प्रोडक्ट की डिमांड हर वक़्त मार्किट में रहती ही है। (Dabur Products Franchise).

बताते चलें Dabur के भारत की FMCG कंपनी में से एक है  ये कंपनी Ayurvedic और Natural Health Care

से जुड़े हुए प्रोडक्ट का निर्माण करती है कंपनी का प्रोडक्ट अपने नाम से ही बिकता है इस Dabur कंपनी से जुड़े हुए

डिस्ट्रीब्यूटर (Dabur Products Franchise) अच्छा मुनाफा कमा रहे है कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नेस की

शुरुआत करना बहुत ही सरल है आज इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है।

Dabur Products Franchise Kaya Hai?

आपको बताते चलें Dabur की कंपनी के बिज़नेस के बारे में थोड़ा जान लेते है डाबर एक Indian Multinational

Consumer Goods कंपनी है यह कंपनी आयुर्वेदिक दवा और प्राकृतिक उपभोक्ता उत्पादों का निर्माण करती है

और भारत में सबसे बड़ी तेजी से चलने वाली उपभोक्ता वस्तुओं की कंपनियों में से एक है Dabur कंपनी आज

250 से भी ज्यादा Products का निर्माण करती है। आज शहरी और ग्रामीण (Urban And Rural) दोनों

बाजारों में 6.7 मिलियन रिटेल ओउलेट्स के अन्दर यह कंपनी अपने Products पंहुचा रही है और India के

साथ साथ 100 देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और इस कंपनी के कुल Revenue का 27% विदेशों से आता है

और Dabur कंपनी अपने कारोबार को और भी बढ़ा रही है जिसके लिए अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और साथ ही नये

प्रोडक्ट मार्किट (Market) में लांच कर रही है। (Dabur Products Franchise Hindi).

Dabur Products Franchise Ke Liye Investment

आपको बता दें किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी (Dabur Products Franchise) लेने से पहले उस कंपनी में

कितना निवेश यानि Investment करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

बताते चलें की Store Franchise की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security Fees) लगती है

लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है। Franchise

Fees – 3 लाख। फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो

कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है। Dabur Distributorship फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के

लिए आपको 20 लाख (Dabur Products Franchise Cost) तक का निवेश करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े :  Best Career Options : आज ही इन क्षेत्रों में बनाएं अपना करिअर, रुतबा के साथ मिलेगी आकर्षक सैलरी

Dabur Products Franchise Ke Liye Jamin?

आपको बता दें किसी भी Business को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है

की Dabur Products Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है कंपनी के अनुसार आपके पास

Dabur Products Franchise शुरू करने से पहले 300-500 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और

आपकी जगह किसी Clinic, Mall, Market, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई

अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

● Shop : 200 Square Feet To 500 Square Feet

● Godown : 500 Square Feet To 700 Square Feet

Dabur Products Franchise Se Profit

बताते चलें की Dabur एक Demand वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड Market में रहती है इस कंपनी

के प्रोडक्ट से आप 35% तक का Profit Margin ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी Selling पर

निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको Marketing के लिए भी मदद

करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप

₹50,000 महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।

आपको बताते चलें की Dabur कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो

Dabur कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है। (Dabur Products Franchise Kaise Le).

Dabur Products Franchise Ke Liye Required Documents?

● Aadhar Card, Pan Card, Voter Card.

● Ration Card, Electricity Bill.

● Bank Account Number.

● पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ

● मोबाइल नंबर

● फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट

● TIN No. & GST नंबर

● संपत्ति का डॉक्यूमेंट

● जमीन अगर आपने लिस्ट लिया है तो उसका डॉक्यूमेंट

● NOC सर्टिफिकेट

Dabur Products Franchise Ke Liye Apply Process?

● सबसे पहले Dabur की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये। (लिंक नीचे दिया गया है।)

● Home Page पर Contact का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.

● Online Application Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म Submit कर दें।

● Online Application Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए

Dabur Products Franchise लेना चाहते है उसके इलावा यहां Name, Email ID, Mobile Number,

Location, Address के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है। इसके बाद Dabur कंपनी आपके मोबाइल पर

एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है

इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.