Magahi Paan Farming Idea : देश-विदेश में बिहार के मगही पान (Magahi Paan) का क्रेज है. अपनी खास
पहचान के कारण मगही पान जबरदस्त मांग (Magahi Paan Is In Great Demand) है, क्योंकि आयुर्वेदिक
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
औषधि और माउथ फ्रेशनर (Ayurvedic Medicine & Mouth Freshener) के रूप में इसका इस्तेमाल किया
जाता है. बताते चलें की इस पान की खेती बिहार के मगध क्षेत्र में होती है. Magahi Paan की खेती को बढ़ावा देने
के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने विशेष उद्यानिकी फसल योजना शुरू की है।
बिहार सरकार खेती के लिए देगी ₹30000 से ज्यादा:
आपको बताते चलें की Bihar Government इस उद्यानिकी फसल योजना के तहत किसानों को मगही पान
की खेती (Magahi Paan Farming) के लिये 30 हजार रुपये से ज्यादा देगी. इसकी खेती से किसानों को
कमाई करने का अच्छा मौका (Good opportunity to Earn From Magahi Paan) मिलेगा. बिहार के नवादा,
गया, नालंदा और शेखपुरा जिले में Magahi Paan की खेती करने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बिहार सरकार दे रही है 50% सब्सिडी:
आपको बता दें की मगध क्षेत्र के गया, नवादा, औरंगाबाद और नालंदा (Gaya, Nawada, Aurangabad and
Nalanda) में मगही पान की खेती होती है. गया जिले में करीब 200 किसान Magahi Paan की खेती से जुड़े हुए
हैं. गुरुआ, आमस, गुरारू और वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के किसान इस Magahi Paan खेती करते हैं. जिले में करीब
25 से 30 एकड़ में पान की खेती (Magahi Paan Farming) होती थी, लेकिन पान में ज्यादा लागत और
मेहनत के कारण किसान (Farmer) अब इस Magahi Paan की खेती से दूर होते जा रहे हैं।
बताते चलें की बिहार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की विशेष उद्यानिकी फसल योजना (Vishesh Udyaniki
Fasal Yojana) के अंतर्गत मगही पान के क्षेत्र विस्तार का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 300 वर्ग मीटर में Magahi
Paan की खेती की लागत 70,500 रुपए आंकी गई है। इस पर 50% सब्सिडी यानी 32,250 रुपए मिलेंगे।
कैसे करें आवेदन:
आपको बता दें की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत सब्सिडी लेने के लिए बिहार कृषि विभाग उद्यान
निदेशालय (Bihar Agriculture Department Horticulture Directorate) की आधिकारिक
वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। Click Here
इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सहायक निदेशक उद्यान से Contact कर सकते हैं।