Friday, March 29, 2024
HomeBusinessFarming Business Idea : सुपारी की खेती कर बनें करोड़पति, एक बार...

Farming Business Idea : सुपारी की खेती कर बनें करोड़पति, एक बार लगाएं 20 वर्ष तक फायदा, जानिए खेती करने का सही तरीका

Arecanut Farming Business Idea : महंगाई के इस दौर में बढ़ते खर्चों को पूरा करने के लिए आजकल

नौकरीपेशा वाले लोग भी Side Business के तौर पर कोई न कोई काम (Work) करते हैं. लेकिन ऐसे में जरूरी

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

है कि वह काम ऐसा होना चाहिए जिसमें आपको ज्यादा समय (More Time) देने की जरूरत न पड़ें. अगर आप

भी किसी ऐसे Side Business की तलाश में है तो हम आपके लिए आज एक ऐसा Business Idea लेकर आए

हैं जिसमें सिर्फ एक बार Invest करके आप जीवनभर पैसे कमा (Earn Money For Life) सकते हैं।

भारत में बड़े पैमाने पर होता है सुपारी की खेती:

दरअसल, हम सुपारी की खेती के बिजनेस (Arecanut Farming Business) की बात कर रहे हैं. सुपारी का

उत्पादन भारत यानि India में बड़े पैमाने पर होता है. आंकड़ों के मुताबिक दुनिया की 50% सुपारी का उत्पादन

भारत में होता है. सुपारी का इस्तेमाल पान मसाला और गुटखा (Pan Masala and Gutkha) आदि बनाने के

अलावा पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में भी होता है. इस तरह भारत में सुपारी की खपत (Arecanut

Consumption In India) भी काफी होती है जिसकी वजह से इसकी Demand भी ज्यादा है।

कैसे करें सुपारी की खेती की शुरुआत:

बता दें की सुपारी की खेती (Arecanut Farming) शुरू करने के लिए आपको इसमें ज्यादा Investment करने

की जरूरत नहीं पड़ती है. सुपारी की खेती (Arecanut Farming) किसी भी मिट्टी में की जा सकती है. हालांकि,

दोमट चिकनी मिट्टी (Loam Clay) को सुपारी की खेती करने के लिए बेहतर माना जाता है. वहीं सुपारी की खेती

करने के लिए पहले बीज से पौधों को तैयार (Prepare Plants From Seed First) किया जाता है. यानी यह

खेती नर्सरी तकनीक (Arecanut Farming Nursery Technique) से की जाती है. इसके लिए सबसे पहले

बीजों को क्यारियों में तैयार किया जाता है. जब ये बीज पौधों के रूप में तैयार (Prepared As Seed Plants)

हो जाएं तो इनकी खेतों में रोपाई की जाती है। (Arecanut Farming Business Idea).

इन बातों का रखें ध्यान:

बता दें की सुपारी की खेती (Arecanut Farming) करते Time इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जहां भी

इनकी पौधों की रोपाई करें वहां पानी का बहाव बेहतर होना चाहिए. सुपारी की खेती मानसून के मौसम (Monsoon

Season) में शुरू की जाती है इसलिए ध्यान रखें कि इसके पौधों के पास पानी टिकना नहीं चाहिए. आप पानी

के बेहतर बहाव (Better Water Flow) के लिए छोटी- छोटी नालियां भी बना सकते हैं. खाद के लिए आप गोबर

की खाद या कंपोस्ट खाद (Manure Or Compost) का इस्तेमाल करें तो अच्छा रहेगा. इसके पेड़ नारियल की तरह

50-60 फीट लंबे होते हैं. 7-8 साल में इसमें फल लगना शुरू हो जाते हैं। आपको बताते चलें की एक बार ये सुपारी

की पौधे लगा देने के बाद कई सालों तक आपको इसकी फसल (Crop) मिलती रहेगी।

सुपारी की खेती में कितनी होगी कमाई:

बता दें सुपारी की बाजारी कीमत (Market Price Of Arecanut) को देखा जाए तो यह करीब 400 से 700

रुपये प्रति किलो (Per Kg) के भाव से आसानी से बिक जाती है. सुपारी के पेड़ में लगे हुए फलों की तुड़ाई तभी करें

जब तीन चौथाई हिस्सा पक गया हो. इससे सुपारी की कीमत बाजार (Market Price Of Arecanut) में

अच्छी मिलती है. आप जितनी जमीन पर खेती करते हैं उस हिसाब से आपका मुनाफा यानि Profit भी बढ़ जाएगा।

इस तरह से सुपारी की खेती करके आप घर बैठे मोटी कमाई (Earn Big Money) कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.