Friday, March 29, 2024
HomeBusinessNew Business Idea : नौकरी से ज्यादा मुनाफ़ा देगा केले के चिप्स...

New Business Idea : नौकरी से ज्यादा मुनाफ़ा देगा केले के चिप्स बनाने का बिजनेस, पढ़िए कैसे करें शुरू?

New Business Idea : अगर आप कम लागतमें कोई Business शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए केले

के चिप्‍स बनाने का व्‍यवसाय (Banana Chips Making Business) बहुत लाभदायक (Profitable) हो सकता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बहुत लाभदायक हो सकता है यह बिजनेस:

अगर आप कम लागत में कोई Business शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए केले के चिप्‍स बनाने का

व्‍यवसाय(Banana Chips Making Business) बहुत लाभदायक(Very Profitable) हो सकता है।

एक किलो केले के चिप्स(Banana Chips) का Packet Packing खर्च सहित 70 रुपये का पड़ेगा.

वहीं केले के चिप्स(Banana Chips)को आप आसानी से 90-100 रुपए किलो बेच सकते हैं।

अगर प्रति KG 20 रुपये मुनाफा यानि Profit हो और आप 50 KG केले के चिप्‍सकेले के चिप्स(Banana

Chips) रोज बेच पाएं तो आपको रोजाना हजार रुपये का मुनाफा(Daily Profit Of Rs. 1000) हो सकता है।

मार्केट में नहीं है इस बिजनेस की कोई बड़ी कंपनी:

Banana Chips Making Business की खास बात है कि इसमें अभी तक कोई बड़ी कंपनी Market में नहीं है।

अभी तक छोटी-छोटी कंपनियां ही केले के चिप्‍स बना(Banana Chips Making) और बेच रही है।

इसलिए आपके लिए Market में अपने उत्‍पाद को बेचने में ज्‍यादा मेहनत यानि Hard Work नहीं करनी होगी।

यही नहीं केले के चिप्‍स(Banana Chips) बनाने के लिए आपको ज्‍यादा Investment नहीं करना होगा।

साथ ही आप Banana Chips Making Business शुरूआत में बहुत छोटे स्‍तर से शुरू कर सकते हो.

Banana Chips की मांग भी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. व्रत और त्‍योहारों पर तो इनकी खासी मांग होती है।

इसलिए अगर आप Banana Chips Making Business शुरू करते हैं तो Good Profit हो सकता है।

इन मशीनों और सामान की होगी जरूरत:

केले के चिप्‍स बनाने(Banana Chips Making) के लिए कुछ Special Machines की जरूरत होती है।

इसे बनाने की Unit लगाने के लिए आपके पास 5000 वर्गगज की जगह भी होनी चाहिए।

केलों को धोने के लिए एक Tank की आवश्‍यकता होगी और केलों को छिलने के लिए Machine खरीदनी होगी।

इसके अलावा केलों को चिप्‍स की शक्‍ल में काटने, उन्‍हें Fry करने और इनमें मसाले मिलाने के लिए Machine

की जरूरत होगी. साथ ही Packing करने के लिए Packaging Machine भी आपको खरीदनी होगी।

ये मशीन किसी भी बड़े शहर में Easy से मिल जाती है। आप इन्‍हें Online भी Purchase कर सकते हैं।

इसके लिए आपको India Mart / Alibaba की वेबसाइट पर जाना होगा।

वहीं Machine खरीदने से पहले उनकी जांच-पड़ताल अच्‍छी तरह कर लेनी चाहिए.

शुरूआत में आप छोटी मशीनें(Small Machine) खरीदकर अपना काम Start कर सकते हैं।

इन मशीनों पर करीब 70 हजार रुपये खर्च होंगे(70 Thousand Rupees Will Be Spent).

इन मशीनों को खरीदने और SetUp करने के बाद कच्‍चा माल जैसे कच्‍चा केला(Raw Banana), Oil और Chips

में प्रयुक्‍त होने वाले मसाले और पैकिंग मैटेरियल(Spices & Packing Material) खरीद लें.

50 किलो चिप्स बनाने का खर्च:

50 किलो Chips बनाने के लिए कम से कम से कम 1 हजार रुपये के केले, 1,000 रुपये के ही Cooking Oil,

Chips Fryer मशीन चलाने के लिए कम से कम 1 हजार रुपये का Diesel और करीब 200 रुपये के मसाले आदि

लग जाएंगे. इस तरह 3200 रुपए में 50 KG चिप्स बनकर तैयार हो जाएंगे।

इतनी होगी कमाई:

एक किलो चिप्स का पैकेट पैकिंग खर्च(Chips Packet Packing Cost) सहित 70 रुपये का पड़ेगा।

वहीं Chips Packet को आप आसानी से 90-100 रुपए किलो बेच सकते हैं।

अगर प्रति KG 20 रुपये मुनाफा(Profit) हो और आप 50 KG केले के चिप्‍स(Banana Chips) रोज बेच पाएं

तो आपको रोजाना हजार रुपये का मुनाफा(Daily Profit of Rs. 1000) हो सकता है।

ज्‍यों-ज्‍यों आपके Product की खपत बढ़ेगी, वैसे-वैसे आपकी कमाई यानि Earning भी बढ़ेगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.