Friday, June 2, 2023

Best Investment Tips : 25-30 साल की है उम्र तो शुरू करें ये काम, बन जाएंगे करोड़पति, बहुत सेफ है इन्वेस्टमेंट का ये तरीका..!!

SHARE

Best Investment Tips : निवेश यानि Investment करने की कोई Age नहीं होती. हालांकि लोग जब कमाना

शुरू (Start Money Earning) करें तभी से निवेश यानि Investment करना शुरू कर दें तो इसका आगे चलकर

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

उन्हें काफी फायदा भी हो सकता है. ऐसा माना जाता है लोग 25 से 30 साल की उम्र में अच्छी Naukri पा लेते हैं

या अपना बिजनेस (Own Business) भी शुरू कर लेते हैं. ऐसे में अगर इस उम्र में भी Investment शुरू किया

जाए तो कुछ ही सालों में बेहतरीन रिटर्न (Excellent Returns) भी हासिल किया जा सकता है।

ऐसे में अगर आपकी उम्र भी 25 से 30 साल के बीच में है या आपकी कमाई (Money Earning) शुरू हो चुकी है

और अपनी बचत को कहीं निवेश (Investment) करना चाहते हैं तो हम कुछ Investment के माध्यम आपको

बताते हैं, जहां से आप Investment शुरू कर सकते हैं. वो निवेश के माध्यम कुछ इस प्रकार से है…

शेयर मार्केट (Share Market):

आपको बता दें की Share Market निवेश करने पर सबसे ज्यादा रिटर्न (Highest Return) दे सकता है.

इसमें कम वक्त में भी Bumper Profit कमाया जा सकता है. वहीं Long Term के लिए बढ़िया कंपनियों के

यह भी पढ़े :  Bihar Driving Licence Apply 2023 : अब ऐसे बनेगा बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदन शुरू, देखें पूरी प्रक्रिया…

शेयर रखकर भी अच्छा पैसा जोड़ा जा सकता है. शेयर बाजार (Share Market) में बढ़िया कंपनी चुनकर उनमें

लंबे समय (Long Time) तक के लिए निवेश यानि Investment किया जा सकता है. हालांकि शेयर बाजार

में जोखिम ज्यादा (High Risk) रहता है. ऐसे में जोखिम से भी बचते हुए Investment किया जाना चाहिए।

गोल्ड (Gold):

आपको बता दें की सोने (Gold) के दाम में भी थोड़े-थोड़े समय (Some Time) के बाद तेजी देखने को मिलती है.

सोने के दाम धीरे-धीरे बढ़ते रहते (Gold Prices Keep Rising Slowly) हैं. वहीं भारत जैसे देश में सोने की

खरीद को पारंपरिक खरीद (Traditional Purchase) के तौर पर भी देखा जाता है।

अगर आप निवेश के इरादे से Gold खरीद रहे हैं तो सोने के Biscuit आदि में निवेश कर सकते हैं।

सरकारी स्कीम (Government Schemes):

आपको बता दें की Government की ओर से भी लोगों के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है. वहीं इन सरकारी

स्कीम (Government Schemes) में सालाना तौर पर ब्याज हासिल किया जा सकता है. अगर आप कम जोखिम

चाहते हैं या कोई जोखिम यानि Risk नहीं उठाना चाहते और सालाना ब्याज (Annual Interest) से संतुष्ट हैं तो

Government की कई बेहतरीन स्कीमों में पैसा लगाया जा सकता है. सरकार की कई स्कीम में Lock-in

Period भी होता है. ऐसे में आपके लिए कौन- सी Govt. स्कीम बेहतर होगी, उसे चुना जा सकता है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.