Friday, March 29, 2024
HomeBusinessBusiness Idea : क्या आपको खाना बनाने का हैं शौक? तो घर...

Business Idea : क्या आपको खाना बनाने का हैं शौक? तो घर बैठे शुरू करें ये बड़ा बिजनेस, बंपर कमाई से कोई नहीं रोक पाएगा, जाने कैसे?

Tiffin Service Idea : खाना बनाना भी अपने आप में एक कला (Cooking Is An Art In Itself) है।

घर में तो हर रोज खाना बनता ही है और घर के सदस्य (Household Members) भी बड़े चाव से खाते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बता दें अगर आपको खाना बनाना (Cooking) काफी बेहतर तरीके से आता है और लोग आपके हाथों से खाना

खाने के बाद उंगलियां चाटते (Licking Fingers After Eating) रह जाते हैं तो आप इसको बिजनेस (Tiffin

Service Business Idea) भी बना सकते हैं. वहीं इसको अपना Business Model बनाकर आप घर से ही

काम भी स्टार्ट कर सकते हैं और Tiffin Service की शुरुआत कर सकते हैं. इससे आप खाना बनाने की अपनी

कला (The Art Of Cooking) को दूसरों के सामने भी पेश कर पाएंगे और कमाई भी कर पाएंगे

टिफिन सर्विस:

आपको बताते चलें की कामकाजी लोग अक्सर Tiffin Service लगाते हैं और दोपहर-रात का खाना (Lunch

And Dinner) उसी से खाते हैं. ऐसे में अगर आप अच्छा खाना बनाना जानते हैं तो आप टिफिन सर्विस का बिजनेस

शुरू कर सकते हैं और खाना बनाने को अपनी कमाई का जरिया (Source Of Income) भी बना सकते हैं।

टिफिन सर्विस (Tiffin Service Business Idea) से आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ऐसे लोगों की करें पहचान:

बता दें की Tiffin Service की शुरुआत करने के लिए आपको पहले ऐसे लोगों की पहचान करनी होगी, जिन्हें

वाकई में Regular Tiffin की जरूरत पड़ती है. ऐसे लोगों को Target कर आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर

सकते हैं. इससे आपको हर रोज कितने लोगों का खाना बनाना है इसका आइडिया (Tiffin Service) भी रहेगा।

ऐसे बढ़ाएं धंधा:

बताते चलें की Tiffin Service की शुरुआत करने के बाद आप और लोगों को भी इससे जोड़ सकते हैं. इसके लिए

आप Social Media पर अपनी Tiffin Service का प्रमोशन कर सकते हैं और Pamphlet छपवाकर भी

अपना प्रचार कर सकते हैं. इसके अलावा Rent पर रहने वाले बैचलर्स, अकेले रहने वाले स्टूडेंट आदि को भी आप

टिफिन सर्विस (Tiffin Service Business Idea) के लिए Target करके अपना धंधा बढ़ा सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.