Small Business Idea : पिछले कुछ सालों में बहुत से लोगों की नौकरियां (Jobs) चली गई हैं. ऐसे में लोगों ने
आजीविका कमाने के लिए Business का सहारा लिया. वहीं Extra Income कमाने के लिए भी कुछ लोग
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Business करते हैं. अगर आपके पास ज्यादा पूंजी नहीं है तो यहां हम आपको Business Start करने के लिए एक
ऐसा ही शानदार आइडिया (Business Idea) दे रहे हैं जिसकी मदद से आप अच्छा मुनाफे (Bumper Profit)
वाला बिजनेस (Small Business) शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस (Small Business Idea) में आपको महीने
की अच्छी खासी कमाई (Bumper Earn Money) होगी. आइए जानते हैं ये कौन सा बिजनेस है.
Vastu Consultant:
आपको बता दें की वास्तु (Vastu) को लेकर भारतीय बहुत सजग (Indian Very Alert) हैं. अगर घर का
दरवाजा यानि Door हल्का सा भी दक्षिण की तरफ हो जाए तो लोग उसी में अपशगुन (Bad Omen) मानने लग
जाते हैं. प्राचीन संस्कृति (Ancient Culture) के मुताबिक घर का वास्तु लोगों के लिए अच्छा स्वास्थ्य, धन
और समृद्धि लेकर आता है और इसी वजह (Reason) से लोग इसपर ज्यादा विश्वास यानि Believe करते हैं।
अगर आपको वास्तु (Vastu) के बारे में अच्छी जानकारी है तो Vastu Expert के तौर पर अपना Business शुरू
कर सकते हैं. बता दें इस दौरान अगर दिए हुए सुझाव यानि Suggestions और तरकीब लोगों को पसंद आने लगती
हैं तो कुछ ही Time में आपके पास क्लाइंट आने लगेंगे जिससे आपको अच्छा मुनाफा (Good Profit) होगा।
इसमें आपको एक भी रुपये का Investment नहीं करना है और आपको अच्छा मुनाफा (Good Profit) भी होगा.
कैसे होगी अच्छी कमाई:
बताते चलें की वास्तु कंसलटेंट (Vastu Consultant) का काम शुरू करने के बाद जैसे ही आपके सुझाव और
तरीके (Tips And Tricks) लोगों को पसंद आने लगेंगे वैसे ही धीरे-धीरे आपकी Branding होने लगेगी. आप
चाहें तो थोड़ी Income होने के बाद आप अपना खुद का एक Office ही खोल सकते हैं. कोशिश करें कि यह
ऑफिस Market में या किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर आपको Customer आसानी से मिल सकें. इस बिजनेस
से आपको महीने के कम से कम 60-70 हजार रुपये की आमदनी यानि Income हो जाएगी।