Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessAmazon Delivery Franchise : अमेजन डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? जाने प्रक्रिया, दस्तावेज,...

Amazon Delivery Franchise : अमेजन डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे लें? जाने प्रक्रिया, दस्तावेज, निवेश और मुनाफा

Amazon Delivery Franchise Kaise Le : यदि आप भी अमेज़न डिलीवरी पार्टनर (Amazon Delivery Partner) बनकर महिने के लाखों रुपये की कमाई (Earn Money) कर चाहते है तो इसके लिए आपको Amazon Delivery

Franchise लेनी होगी ताकि आप खुद का बिजनेस शुुरु (Own Business Startup) कर सके और इसीलिए हम, आपको इस पोस्ट मे बतायेगे कि, Amazon Delivery Franchise Kaise Le.

Amazon Delivery Franchise Ke Liye Eligibility

आपको बताते चलें की Two Wheelers के लिए आपकी आयु 18+ होनी चाहिए। Three Wheelers के लिए आपकी आयु 20+ होनी चाहिए। आपके पास Valid Driving License (वैध ड्राइविंग लाइसेंस) होना चाहिए। आप सभी आवेदको

के पास Saving / Current Bank Account (बचत / चालू बैंक खाता) होना चाहिए और अन्त में, आपके पास आपका PAN Card होना चाहिए आदि। (Amazon Delivery Franchise Online Apply).

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Amazon Delivery Franchise Ke Liye Required Documents

आपको बता दें कि, Amazon Delivery Franchise Kaise Le लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, बैंक स्टेटमेंट (Aadhar Card, PAN Card, Bank Account Passbook, Bank

Statement) व अन्य मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों (All Required Documents) को साथ मे तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से Amazon Delivery Franchise के लिए अप्लाई कर सके।

Amazon Delivery Franchise Ke Liye Apply Process?

बताते चलें Amazon Delivery Franchise Kaise Le के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के Google Play Store मे जाना होगा। यहां पर आने के बाद आपको सर्च बॉक्स मे Amazon Flex App को टाईप करके सर्च करना होगा

जिसके बाद आपको एप्प मिल जायेगा जिसे आपको Download + Install कर लेना होगा, इंस्टॉल होने के बाद आपको Amazon Flex App को ओपन करना होगा। अब यहां पर आपको Create An Account का विकल्प मिलेगा। जिस पर

आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका New Registration Form खुल जायेगा। बताते चलें जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा औऱ अन्त में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद

आपको आपका Login ID एंव Password मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा आदि। Amazon Flex App पर सफलतापूर्वक नया अकाउंट (Successful New Account) बनाने के बाद आपको एप्प मे Login करना होगा, एप्प मे

लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलेगा। अब यहां पर आपको अपनी गाड़ी का चयन करना होगा और Processed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलेगा।

अब यहां पर आपको अपने शहर का चयन (City Selection) करना होगा और Processed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा। अब यहां पर आपको अपने City Selection करना

होगा और Processed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा। अब यहां पर आपको कुछ योग्यताओं की जानकारी दी जायेगी, अब यहां पर आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करना

होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Term & Conditions मिलेगे जिन्हें आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा और स्वीकृति देनी होगी, स्वीकृति देने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल

जायेगा। अब आपको इस Application Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अन्त में, आपको Submit Option पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपको

आपका  Registration Slip  मिल जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.