Friday, March 29, 2024
HomeBusinessAadhaar Card Franchise: फ्री में आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी लेकर कर सकते...

Aadhaar Card Franchise: फ्री में आधार केंद्र की फ्रेंचाइजी लेकर कर सकते हैं मोटी कमाई, यहां जाने सबकुछ

How To Get Aadhaar Card Franchise : मौजूदा समय में Aadhar Card भारतीय नागरिकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक हैं. Bank से लेकर Passport बनवाने तक, हर एक काम के लिए आपके पास Aadhar Card होना बहुत जरूरी हैं.

दूसरी ओर यदि आपके Aadhar Card में कोई जानकारी गलत हैं, या आपका Mobile Number बदल गया है, या आपका Address बदल गया है. तो इन सभी काम के लिए आपको Aadhar Center विजिट करना बहुत जरूरी हैं.

इन Aadhar Center को Common Service Center या UIDAI Franchise भी कहते हैं. यहां पर आप Aadhar Card से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाते हैं.

ये Aadhar Center लोगों को सिर्फ सुविधा ही प्रदान नहीं करता, बल्कि ये Employment का भी एक शानदार मौका हैं.

आप Aadhaar Card Franchise लेकर मोटी कमाई भी कर सकते हैं. लेकिन आपको यह मालूम नहीं होगा कि आखिर Aadhaar Card Franchise मिलती कैसे है.

तो हम आपको इसी से संबंधित बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे Aadhaar Card Franchise ले सकते है और साथ ही अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं.

How to get Aadhaar Card Franchise

Aadhar Center की Franchise पाने के लिए आपको UIDAI द्वारा आयोजित Exam देनी पड़ती है. इसके बाद आपको Aadhar Service Centre खोलने के लिए License दिया जाता है. यह Exam Certificate के लिए होता हैैं.

Exam में पास होने वाले व्यक्ति को Aadhaar Enrollment और Biometric Verification करवाना होता है. इसके बाद आपको Common Service Center में Registration करवाना होगा.

Aadhar Center की Franchise के लिए यहां कराना होगा Registration

Aadhar Franchise के लिए आपको Licence पाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको सबसे पहले NSEIT (https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action) की Website पर जाना होगा. यहां आपको सबसे पहले Create New User पर Click करना होगा.

इसके बाद आपके सामने एक फाइल खुलेगी. यहां आपसे Code Share करने को कहा जाएगा. Share Code के लिए आपको https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc पर जाकर Offline E-aadhaar Download करना होगा.

डाउनलोड होने के बाद आपको XML File और Share Code दोनों ही आपके पास उपलब्ध होंगे.

अब आपके सामने अगली स्क्रीन में एक फॉर्म खुलेगी. इसमें मांगी जानेवाली सभी जानकारियों को सही सही भर दें.

आपके Mobile पर और E-MAIL आईडी पर USER ID और Password आ जाएगा. अब आप इस ID Password के जरिए Aadhaar Testing and Certification के Portal पर आसानी से Login कर सकते हैं.

इसके बाद Continue का विकल्प आपके सामने आएगा, इसपर Click कर आगे बढ़ जाएं..

Next Step में एक फॉर्म आपके सामने खुलेगा. यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को सही सही भर दें.

इसके बाद अपनी Image और एक Digital Signature को वेबसाइट पर Upload करना होगा. इसके बाद आप सभी जानकारियां को दोबारा चेक कर लें की, आपने सभी जानकारियों को सही सही भरा है या नहीं.

इसके बाद Proceed to Submit Form पर Click कर आप आगे बढ़ जाएं.

इसके बाद आपको Payment करना होगा. इसके लिए आपको Website की Menu में जाकर Payment के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप Payment करें.

साथ ही Please Click Here to generate receipt के विकल्प पर Click कर Payment की Receipt जरूर लें.

सेंटर बुक करने की प्रक्रिया

मांगे गए सभी जानकारियों को सही सही भरने के उपरांत आपको 1 से 2 दिनों तक का इंतजार करने होंगे.

अब आपको दोबारा Website पर Login करना होगा. यहां Book Center पर Click कर अपने नजदीकी Center को चुन लें.

इसके बाद आपको इससे संबंधित Exam लिया जाएगा.

इसके बाद आपको Date और Time बताना होगा कि आप कब Exam देने के लिए उपलब्ध होंगे.

इसके बाद आपको कुछ समय उपरांत Admit Card मिल जाएंगे. इसे Download कर Print करा लें.

Aadhaar Card Franchise लेने के लिए ऊपर बताये स्टेप्स को फॉलो करें.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.