Small Business Idea : कारोबार यानि Business करना हर किसी के बस की बात नहीं होती!
अक्सर आपने अपने आसपास के लोगों से यह बात कहते हुए सुना होगा. फिर मन में Business Start करने का
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
ख्याल भी आपसे पूंजी, लागत, कारीगर सबके बारे में प्रश्न यानि Question करने लगता होगा. लेकिन क्या आपको
पता है की कुछ व्यवसायों (Businesses) को आप महज 25 से 30 हजार रुपये में खोल सकते हैं।
अपनी जेब भरने के साथ-साथ दूसरों का पेट भी भर पाएंगे:
बताते चलें की आज यहां हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Small Business Idea) के बारे में बता रहे हैं, जिससे
आप अपनी जेब यानि Pocket भरने के साथ-साथ दूसरों का पेट भी भर पाएंगे. (Small Business Idea).
जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्रेकफ़ास्ट स्टाल या दुकान (Breakfast Shop) के बारे में…
मौजूदा Time में ज्यादातर लोगों के पास वक्त यानि Time नहीं है. जो युवा अपना City छोड़कर किसी और City में
Naukri कर रहे हैं, उनके लिए खाना बनाना (Cooking) थोड़ा परेशानी भरा भी होता है. ऐसे में आप शहर या अपने
जिले के Market में Breakfast यानी की नाश्ते की दुकान यानि Breakfast Shop खोल सकते हैं. यह
बिजनेस काफी Profitable भी है. इसको शुरू करने में लागत भी कम (Cost Less) आती है।
Breakfast Shop बिजनेस कैसे शुरू करें?
बता दें की Breakfast Shop लगाना बेहद आसान है. इसको शुरू करने के लिए आपको Market के बीच या
Offices के पास में थोड़ी सी जगह चाहिए. जहां पर आप अपनी Breakfast Shop खोल सकें. अब आपको
अपनी Breakfast Shop के अंदर या बाहर में बैठने के लिए व्यवस्था करनी होगी. इसके बाद 1 या 2 कारीगर कुछ
बर्तन और राशन का प्रबंध करना होगा. आप चाहें तो बर्तन रेंट (Pot Rent) पर भी ले सकते हैं।
इस व्यापार में आपको साफ़ सफाई और टेस्ट (Cleaning and Testing) का खास ख्याल रखना पड़ेगा।
जिससे जो एक बार आपकी दुकान (Breakfast Shop) पर नाश्ता करके जाए वह दोबारा लौट कर आपकी
दुकान(Breakfast Shop) पर आए. साथ ही आसपास में भी आपके नाश्ते का प्रचार करें।
Breakfast Shop शुरू करने में लागत:
आपको बता दें की इस बिजनेस (Breakfast Shop) को आप लगभग 25 से 30 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं
और आपको मुनाफा (Bumper Profit) भी काफी होगा। (Breakfast Shop Business Idea).