Thursday, March 28, 2024
HomeBSEBBSEB Board Exam 2023 : कक्षा 10वीं हिंदी विषय में आनें वाले...

BSEB Board Exam 2023 : कक्षा 10वीं हिंदी विषय में आनें वाले महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उनके उत्तर, यहां देखें

BSEB Board 10th Exam Question Answer 2023 : Class 10th के लिए हिंदी व्याकरण (Hindi Grammar) का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है।

साथ ही जो वर्ण विचार Chapter का है। और आपके बोर्ड परीक्षा (Board Exam VVI Question in Hindi) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

क्लास 10tH हिंदी व्याकरण का Online Test नीचे दिया गया है। जिससे आप आसानी से Matriculation Board Exam की तैयारी कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वर्ण-विचार (Character Idea)

अधिक परिश्रम लगता है तथा साथ ही जिससे ‘हकार’ की ध्वनि निकलती है, उसे महाप्राण कहते हैं। प्रत्येक व्यंजन का दूसरा और चौथा वर्ण महाप्राण है। जैसे में ख, घ।

घोष वर्ण – ( Ghosh Varna )

इसमें जिन व्यंजन वर्णों के उच्चारण में स्वरतंत्रियों में झंकार उत्पन्न होने से नाद उत्पन्न होता है, उन्हें हम घोष वर्ण कहते हैं। प्रत्येक वर्ग का तीसरा, चौथा और पाँचवाँ वर्ण तथा य, र, ल, ह।

अघोष वर्ण – ( Unpronounceable Character )

जिन व्यंजन वर्णों के उच्चारण में स्वरतंत्रियाँ झंकृत नहीं होती हैं, उन्हें अघोष वर्ण कहते हैं। प्रत्येक वर्ग का पहला और दूसरा वर्ण और श, ष, स अघोष हैं।

संयक्त/संपृक्त ध्वनि – ( Composite Sound )

जब एक ध्वनि दो व्यंजनों से मिल जाए तो उसे संयक्त/संपक्तं ध्वनि कहतें हैं। जैसे में ‘संभव’। इसमें ‘स’ और ‘भ’ के बीच ‘म्’ का मेल है।

संगम – ( Confluence )

किसी शब्द के उच्चारण में जो विराम आता है, उसे ही संगम कहते हैं। जैसे में ‘मत जाना’ शब्द में ‘मत जाना’ के बीच थोड़ा विराम हैं।

अनुतान – ( Allowance )

अनुतान भावों की वह स्वाभाविक अभिव्यक्ति है जिसके वजह से शब्द का अर्थ स्पष्ट हो जाता है । वह अनुतान कहलाता है। जैसे में हमें तो करना ही पड़ेगा।

Class 10th Hindi Grammer Paretics Set

1.’क’ वर्ण का उच्चारण स्थान है-

(A) कंठ ( Throat )
(B) तालु ( Palate )
(C) दंत ( Dental )
(D) मूर्छ ( Stupid)

Answer :- (A) कंठ ( Throat )

2. प’ का उच्चारण स्थान है-

(A) दन्त ( Dental )
(B) कण्ठ ( Gorge )
(C) ओठ ( Lips )
(D) तालु ( Palate )

Answer :- (C) ओठ ( Lips )

3. घ’ का उच्चारण स्थान है-

(A) कंठ ( Throat )
(B) तालु ( Palate )
(C) दंत ( Dental )
(D) मूर्द्धा ( Moron )

Answer :- (B) तालु ( Palate )

4. ‘ख’ का उच्चारण स्थान है

(A) मूर्धा ( Moron )
(B) तालु ( Palate )
(C) दंत ( Dental )
(D) कंठ ( Throat )

Answer :- (D) कंठ Throat

5. ‘भाषा’ किसकी अभिव्यक्ति का माध्यम है ?

(A) लेखों की ( Articles )
(B) कहानी की ( Story )
(C) विचारों की ( Ideas )
(D) रचना की ( Composition )

Answer :- (C) विचारों की ( Ideas )

6. व्याकरण वह ज्ञान है जो

(A) त्रुटियों पर ध्यान नहीं देता।
(B) मानकता के आधार पर भाषा (Language) प्रदान करता ।
(C) नियमों का विश्लेषण ( Analysis ) नहीं करता ।
(D) आवश्यक नहीं , (Not Necessary)।

Answer :- (B) मानकता के आधार पर भाषा (Language) प्रदान करता ।

7. ‘घ’ का उच्चारण स्थान है

(A) मूर्द्धा ( Moron )
(B) कंठ ( Throat )
(C) दंत ( Dental )
(D) नासिका ( Nostrils )

Answer :- (B) कंठ ( Throat )

8. विसर्ग ( : ) का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु ( Palate )
(B) दंतोष्ठ ( Gingiva )
(C) मूर्द्धा ( Moron )
(D) कंठ ( Throat )

Answer :- (D) कंठ ( Throat )

9. निम्नांकित में महाप्राण अघोष वर्ण कौन है ?

(A) च (Ch )
(B) छ ( Chh )
(C) घ ( Gh )
(D) झ( Jh )

Answer :- (B) छ ( Chh )

10. ‘ऊ’ ध्वनि का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) ओष्ठ ( Lips )
(B) दंत ( Dental )
(C) तालु ( Palate )
(D) मूर्धा ( Moron )

Answer :- (A) ओष्ठ ( Lips )

11. निम्नांकित में महाप्राण घोष वर्ण कौन है ?

(A) ख ( Kh )
(B) छ ( Chh )
(C) ठ ( Th )
(D) भ ( Bh )

Answer :- (D) भ ( Bh )

12. किस वर्ण का उच्चारण कंठ एवं तालु के सहयोग से होता है ?

(A) म ( M )
(B) ख ( KH )
(C) ए ( E )
(D) च ( Ch )

Answer :- (C) ए ( E )

13. किस वर्ण का उच्चारण कंठ और ओष्ठ के सहयोग से होता है ?

(A) ओ ( O )
(B) फ ( Ph )
(C) घ ( Gh )
(D) ऐ ( E )

Answer :- (A) ओ ( O )

14. अनुस्वार (•) का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(A) तालु ( Palate )
(B) नासिका ( Nostrils )
(C) मूर्द्धा ( Moron )
(D) कंठ ( Throat )

Answer :- (B) नासिका ( Nostrils )

15. जिस स्वर के उच्चारण में एक मात्रा लगे उसे किस. स्वर के नाम से जाना जाता है ?

(A) दीर्घ स्वर ( Long Vowel )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) व्यंजन ( Cooking)
(D) ह्रस्व स्वर ( Low Pitched )

Answer :- (D)ह्रस्व स्वर ( Low Pitched )

16. जिस स्वर के उच्चारण में दो मात्रा लगे उसे किस स्वर के नाम से जाना जाता है ?

(A) दार्घ स्वर ( Long Voice )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) व्यंजन ( Cooking )
(D) ह्रस्व स्वर ( Low Pitched )

Answer :- (A) दार्घ स्वर ( Long Voice )

17. व्यक्ति द्वारा सार्थक उच्चरित वाणी को कहते हैं-

(A) भाषा ( Language )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) Mahavara
(D) वाक्य ( Sentence )

Answer :- (A) भाषा (Language)

18. किसी एक ध्वनि या ध्वनि-समूह की उच्चरित न्यूनतम इकाई,को कहते हैं ।

(A) भाषा ( Language )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) मुहावरा ( Phrase )
(D) वाक्य ( Sentence )

Answer :- (B) अक्षर ( Letter )

19. जिन ध्वनियों के उच्चारण के समय हवा बिना किसी रुकावट के मुँह से निकलती है, उन्हें कहते हैं ।

(A) भाषा ( Language )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) स्वर ( Vocal )
(D) व्यंजन ( Cooking )

Answer :- (C) स्वर ( Vocal )

20. जिस वर्ण के उच्चारण में स्वर की सहायता लेनी पड़ती है, उसे कहते हैं ।

(A) भाषा ( Language )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) स्वर ( Vocal )
(D) व्यंजन ( Cooking )

Answer :- (D) व्यंजन ( Cooking )

21. जिन वर्णों के उच्चारण में जीभ, तालु, दाँत तथा ओठ आपस में हल्का स्पर्श करते हैं, उसे कहते हैं ।

(A) अन्त:स्थ व्यंजन ( Internal Consonants )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) स्वर ( Vocal )
(D) संयुक्त व्यंजन ( Consonant Combination )

Answer :- (A) अन्त:स्थ व्यंजन ( Internal Consonants )

22. किसी शब्द के उच्चारण में किसी अक्षर पर जो बल दिया जाता है, वह कहलाता है।

(A) अन्त:स्थ व्यंजन ( Internal Consonants )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) स्वर ( Vocal )
(D) बलाघात ( Force Majeure )

Answer :- (D) बलाघात ( Force Majeure )

23. जिस वर्ण के उच्चारण में थोड़ा श्रम लगाना पड़ता है और जिससे ‘हकार’ की ध्वनि नहीं निकलती है, उसे कहते हैं-

(A) अल्पप्राण ( Short Lived )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) स्वर ( Vocal )
(D) बलाघात ( Force Majeure )

Answer :- (A) अल्पप्राण ( Short Lived )

24. प्रत्येक व्यंजन का पहला, तीसरा तथा पाँचवाँ वर्ण को कहते हैं –

(A) अल्पप्राण ( Short Lived )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) स्वर ( Vocal )
(D) बलाघात ( Force Majeure )

Answer :- (A)

25. जिन व्यंजनों के उच्चारण में अधिक परिश्रम लगता है तथा जिससे ‘हकार’ की ध्वनि निकलती है, उसे कहते हैं—

(A) अल्पप्राण ( Short lived )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) महाप्राण ( Aspirate )
(D) बलाघात ( Force Majeure )

Answer :- (C) महाप्राण ( Aspirate )

26. प्रत्येक व्यंजन का दूसरा और चौथा वर्ण को क्या कहते हैं ?

(A) अल्पप्राण ( Short Lived )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) महाप्राण ( Aspirate )
(D) बलाघात ( Force Majeure )

Answer :- (C) महाप्राण ( Aspirate )

27. जब एक ध्वनि दो व्यंजनों से मिल जाए, तो उसे कहते हैं –

(A) संयुक्त ध्वनि ( Compound Sound )
(B) अक्षर ( Letter )
(C) महाप्राण ( Aspirate )
(D) बलाघात ( Force Majeure )

Answer :- (A) संयुक्त ध्वनि ( Compound Sound )

28. निम्नांकित में संयुक्तं ध्वनि कौन है ?

(A) त्र ( Tr )
(B) छ ( Chh )
(C) ठ ( Th )
(D) भ ( Bh )

Answer :- (A) त्र ( Tr )

29. किसी शब्द के उच्चारण में जो विराम आता है, उसे कहते हैं ।

(A) अल्पप्राण ( Short Lived )
(B) संगम ( Confluence )
(C) महाप्राण ( Sspirate )
(D) बलाघात ( Force Majeure )

Answer :- (B) अल्पप्राण ( Short Lived )

30. निम्नांकित में ऊष्मवर्ण कौन है ?

(A) श (Sh )
(B) छ (Chh )
(C) ठ ( Th )
(D) भ ( Bh )

Answer :- (A) श ( Sh )

31. निम्नांकित में अंत:स्थ कौन है ?

(A) श ( Sh )
(B) छ ( Chh )
(C) व ( V, W )
(D) भ ( Bh )

Answer :- (C) व ( V, W )

32. निम्नांकित में एक मात्रिक/मूल स्वर कौन है ?

(A) श ( Sh )
(B) अ ( A )
(C) व ( V, W )
(D) भ ( Bh )

Answer :- ( B ) अ ( A )

33. हिन्दी वर्णमाला में स्वर वर्ण कितने हैं?

(A) ग्यारह ( Eleven )
(B) बारह ( Twelve )
(C) तेरह ( Thirteen )
(D) चौदह ( Fourteen )

Answer :- (A) ग्यारह ( Eleven )

34. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?

(A) Devanagari
(B) अंग्रेजी ( English )
(C) यूनानी ( Greek )
(D) Roman

Answer :- (A) Devanagari

35. वर्गों के समूह को कहते हैं-

(A) वर्ण (Character)
(B) अक्षर ( Letter )
(C) वर्णमाला ( Alphabet )
(D) समूह ( Group )

Answer :- (C) वर्णमाला ( Alphabet )

36. ‘ह’ का उच्चारण स्थान है –

(A) मूर्द्धा ( Moron )
(B) दंत ( Dental )
(C) कंठ ( Throat )
(D) तालु ( Palate )

Answer :- (C) कंठ ( Throat )

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.