पटना: BSEB की ओर से “BSEB 12th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच 8 मार्च को यानि आज नहीं होगा,
क्योंकि आज “BSEB 10Th Exam- 2021” के 19 फरवरी को “First Sitting” में रद्द हुई “SOCIAL SCIENCE” विषय की परीक्षा है।
BSEB ने दिया यह निर्देश:
BSEB ने निर्देश दिया है कि 8 मार्च को यानि “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों का जांच का काम नहीं किया जाएगा,
क्योंकि मूल्यांकन केंद्रों पर “BSEB 10Th Exam- 2021” के “First Sitting” में रद्द हुई “SOCIAL SCIENCE” विषय परीक्षा भी होनी है।
सभी शिक्षकों को और कम्प्यूटर पर अंक इंट्री कर रहे लोगों की दी गई जानकारी:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि इसकी जानकारी सभी शिक्षकों को और “COMPUTER” पर अंक इंट्री कर रहे लोगों को दे दी गई है।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें