भागलपुर: BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच शुक्रवार को शुरू होते ही ठगों ने परीक्षार्थियों को “Phone” कर पैसे की मांग भी शुरू कर दी है।
भागलपुर जिले का है यह मामला:
किसी ठग ने “Bhagalpur” जिले के परीक्षार्थी मयंक कुमार को “Phone” कर “Maths” में अंक बढ़ाने के लिए 8 हजार रुपये की मांग की।
ठग ने अपना नाम यह बताया:
उसने अपना नाम सघान पॉल बताया। उसका कहना था कि 1 घंटे के अंदर 4 हजार रुपये मेरे Bank A/C में जमा कर दें।
फिर अंक बढ़ने के बाद 4 हजार रुपये भेज देना। उसने अपना “Bank A/C No.” भी दिया।
वह SBI की गांधी मैदान शाखा में पैसा भेजने को कह रहा था। उसने “Bank A/C No.- 3510193497 और “IFSC Code.- SBIN0000152 दिया।
परीक्षार्थियों को सावधान रहना बहुत जरूरी:
आपको बता दें कि अंक बढ़ाने के नाम पर पिछले वर्ष (Previous Year) भी कई ठगों ने परीक्षार्थियों से संपर्क साधा था।
परीक्षार्थियों को ऐसे ठगों से सावधान रहना बहुत जरूरी है।