यहां क्लिक कर अभी फेसबुक/टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें, रिजल्ट पब्लिक होते ही इसी ग्रुप में सबसे पहले नोटिफिकेशन डाल दिया जाएगा.
Facebook Group : Join Now
Telegram Group : Join Now
PATNA: बिहार बोर्ड यानि BSEB की ओर से “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट 5 अप्रैल को यानी कल दोपहर 3:30 बजे जारी किया जायेगा।
इस बात की सूचना बिहार बोर्ड यानी BSEB ने आज ऑफिशियल “Twitter Handle” और “Facebook Page” पर दी है।
छात्र बिहार बोर्ड यानी BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।
शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट:
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी “BSEB 10Th Exam- 2021” का रिजल्ट BSEB परिसर में जारी करेंगे।
वहीं इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहेंगे।
बिहार बोर्ड की तैयारी पूरी:
BSEB ने “BSEB 10Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच 24 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया था।
वहीं मार्क्स कंप्यूटर पर अपलोड करने का काम भी तेजी से पूरा किया गया।
“Toppers” का वेरीफिकेशन पूरा किया गया। एक्सपर्ट्स से उनकी कॉपियां फिर से चेक करवाईं गईं।
17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी परीक्षा:
बता दें कि बिहार बोर्ड यानी BSEB की ओर से “BSEB 10Th Exam- 2021” 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी।
वहीं यह परीक्षा 38 जिलों के 1525 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी।
मैट्रिक की परीक्षा में 16 लाख 84 हजार परीक्षार्थी हुए शामिल:
बिहार बोर्ड की ओर से आयोजित “BSEB 10Th Exam- 2021” की परीक्षा में 16 लाख 84 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।
बीते साल का कैसा रहा था मैट्रिक का रिजल्ट:
पिछले वर्ष “BSEB 10Th Exam- 2021” में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें