Bihar Board 12th Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की इंटर परीक्षा 2023 में एक
ही विषय का संकाय (Science, Commerce & Arts) के अनुसार अलग-अलग कोड होगा।
बदला गया इन विषयों का कोड:
बताते चलें भाषा विषयों (Language Subjects) का अनिवार्य और अतिरिक्त विषय (Additional Subjects)
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
समूह में कोड बदला गया है। 04 और 07 February, 2023 को इन विषयों की परीक्षा होगी।
बिहार बोर्ड ने दिया यह निर्देश:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्देश दिया है कि इंटर परीक्षा 2023 में विषय (Subject) नहीं कोड
के अनुसार कॉपियां सभी केन्द्राधीक्षक (Central Superintendent- C.S.) जमा करेंगे।
वहीं 04 February, 2023 को पहली पाली में English के चार विषय कोड (Subject Code) की परीक्षा होगी।
इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने विशेष सावधानी बरतने का आदेश दिया है।
इन विद्यार्थियों के लिए बदल जाएगी कॉपी:
इसके साथ ही परीक्षा में Old और New Syllabus पर परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए कॉपी भी बदल जाएगी।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्देश दिया है कि तीन विषय समूह अनिवार्य (Compulsory),
एच्छिक (Optional) तथा अतिरिक्त Additional) बनाए गए हैं। बताते चलें की इसमें विज्ञान (Science), वाणिज्य
(Commerce) और कला (Arts) संकाय में अनिवार्य समूह की सूची में शामिल सभी विषय को अतिरिक्त समूह
की सूची में भी रखा गया है। ऐसे में इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर भाषा विषयों (Language
Subjects) के कोड अनिवार्य के लिए अलग और अतिरिक्त समूह के लिए अलग निर्धारित किए गए हैं।
वहीं, कला संकाय (Arts Faculty) के विषय कोड प्रश्नपत्र (Question Paper) पर भी अंकित होंगे।
आपको बता दें की इंटर परीक्षा 2023 में छात्रों को 16, 24 और 32 पृष्ठ की कॉपियां मिलेंगी।
Follow on Google | Click on Star |