Bihar BSEB DElEd Admission 2022 : बिहार में डीएलएड सत्र 2022-24 नामांकन के लिए पहली चयन
सूची (Bihar BSEB DElEd Admission 1st Merit List 2022) गुरुवार को हुई जिसमें कई विसंगतियां मिलीं।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
उर्दू ईबीसी का कटऑफ 159 अंक:
बता दें किया सरकारी कॉलेज (Govt DElEd College) में उर्दू EBC का कटऑफ 159 अंक पर गया है। वहीं, 179
अंक वाले उर्दू EBC अभ्यर्थी को निजी कॉलेज आवंटित (Private College Allotted) कर दिया गया। यह हाल
तब है जब अभ्यर्थी ने अपने विकल्प में सरकारी कॉलेज का नाम भी दिया था।
छात्रों को भेज दिया छात्राओं के कॉलेज:
बता दें की यही नहीं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने छात्र को नामांकन (Bihar BSEB DElEd
Admission 2022) के लिए छात्राओं का कॉलेज आवंटित कर दिया। वहां जाने पर छात्र को यह कहकर
लौटा दिया गया कि यह छात्राओं का कॉलेज है। दर्जनों अभ्यर्थियों के साथ DElEd की पहली मेरिट लिस्ट इसी
तरह हुआ है। पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के साथ ही अभ्यर्थियों का आक्रोश विसंगतियों को लेकर फूट पड़ा है।
अभ्यर्थियों ने बताया:
अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली बार Online Exam व Result निकला गया। इसके बाद OFSS के माध्यम से
केन्द्रीकृत नामांकन के लिए Online Application लिया गया। इसमें तीन विकल्प देना था, लेकिन जब चयन सूची
(BSEB DElEd Admission 1st Merit List 2022) जारी की गई तो इसमें कई विसंगतियां सामने आईं।
उन्होंने बताया कि BSEB ने ओवरऑल कटऑफ की बजाए कॉलेजों के अनुसार Cut Off निकाला है।
ऐसे में कम अंक वाले को भी सरकारी कॉलेज मिल गया है, वहीं अधिक अंक वाले को निजी कॉलेज दे दिया गया है।
अभ्यर्थियों का यह भी आरोप:
बताते चलें की अभ्यर्थियों का यह भी आरोप है कि DElEd Cut Off List में एक्स सर्विसमैन और स्वतंत्रता सेनानी
का कॉलम नहीं है जबकि Online Apply करते समय इस कॉलम का विकल्प दिया गया था। सत्र 22-24 के लिए
DElEd में सूबे के 307 कॉलेज में 30,700 सीट पर अभ्यर्थियों का नामांकन होना है।