Bihar BSEB DElEd 2023 : बिहार विद्यालय Company समिति यानि BSEB की इंटर परीक्षा 2023 में शामिल
परीक्षार्थी भी DElEd सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर Online Application Form भर सकेंगे।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्र प्रवेश परीक्षा में होंगे वंचित:
बता दें पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वाले को DElEd नामांकन में Online Apply करने का मौका नहीं दिया गया है।
DElEd सत्र 2023-25 का Online Application Form भरने की तिथि जारी कर दी गई है मगर इस प्रवेश
परीक्षा (Bihar DElEd Entrance Exam 2023) में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्रों को वंचित रख गया है।
अभ्यर्थियों का आक्रोश कि डिप्लोमा को इंटर के समान मान्यता मिली हुई है फिर भी हमें Online Application
Form भरने नहीं दिया जा रहा। अभ्यर्थियों ने इसे लेकर अपर मुख्य सचिव से मांग की है।
8 फरवरी तक भरा जाएगा ऑनलाइन आवेदन:
बताते चलें की DElEd सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर आगामी 25 January, 2023 से 08 February,
2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा। प्रवेश परीक्षा (Bihar DElEd Entrance Exam 2023) के
आधार पर ही अभ्यर्थियों का नामांकन (Bihar DElEd Admission 2023) जिला समेत सूबे के सभी सरकारी
और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग (Government and Private Teacher Training) में लिया जाना है।
BSEB ने जारी किया यह निर्देश:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्देश दिया है कि इंटर परीक्षा 2023 में इस बार शामिल होने वाले छात्र
भी Online Application Form भर सकेंगे मगर नामांकन के समय 50% अंक अभ्यर्थियों को चाहिए।
ये अभ्यर्थी नहीं होंगे DElEd में नामांकन के योग्य:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने निर्देश दिया है कि वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, Polytechnic, ITI या
अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे DElEd कोर्स में नामांकन (Admission) के पात्र नहीं होंगे। यदि किसी
अभ्यर्थी ने 12वीं में Vocational Course के अंतर्गत योग्यता हासिल की है या जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर या
फोकानिया के बाद इंटर की योग्यता हासिल की है तो D.El.Ed. में नामांकन करा पाएंगे।
आवेदन शुल्क और परीक्षा पैर्टन:
बताते चलें डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए Online Apply में सामान्य कोटि (General Category) के
अभ्यर्थियों को 960 रुपया शुल्क लगेगा वहीं SC-ST और दिव्यांग को 760 रुपया शुल्क लगेगा। वहीं प्रवेश परीक्षा
(Bihar DElEd Entrance Exam 2023) ऑनलाइन होगी और इसमें 120 सवाल पूछे जाएंगे।
Bihar DElEd 2023-25 Official Notification – Click Here
Follow on Google | Click on Star |