PATNA: अगले माह BSEB 12th Exam- 2021 और BSEB 10th Exam- 2021 की परीक्षा देने जा रहे हजारों परीक्षार्थियों ने सुरक्षा कारणों और खराब तैयारी के चलते परीक्षा स्थगित करने की मांग की है।
विद्यार्थियों का कहना है कि महीनों तक स्कूल-कॉलेज और कोंचिग बंद रहने के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो सकी है।
उनके पास Online कक्षा की सुविधा भी नहीं थी। उन्हें कोर्स की रिविजन (Revision) करने का भी समय नहीं मिल पाया है।
गौरतलब है कि बिहार में “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षा 1 से 13 फरवरी और “BSEB 10Th Exam- 2021 की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित होने जा रही है।
विद्यार्थियों ने कहा कि BSEB उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
उसने COVID-19 की स्थिति में भी CBSE जैसे केंद्रीय बोर्डों की तरह न तो “Exam Schedule” दो से तीन महीने आगे खिसकाया है और न ही “Syllabus” कम किया है।
परीक्षार्थियों ने कहा कि BSEB अपने “Exam Calendar” पर अड़ा हुआ है।
एक सरकारी स्कूल के 12वीं के छात्र अमित कुमार ने बताया कि, ‘मेरे स्कूल में पिछले 10 माह से कोई “Online Class” नहीं हुई है।
हमें तैयारी के लिए ज्यादातर “Coaching” पर निर्भर होना पड़ता है लेकिन COVID-19 के चलते वो भी बंद हो गए। मुझे शक है कि मैं पास भी हो पाऊंगा या नहीं।’
17 वर्षीय छात्र ने कहा, ‘BSEB हमारे साथ अन्याय कर रहा है। न तो “Syllabus” कम किया गया है और न ही तैयारी के लिए अतिरिक्त समय(Extra Time) दिया गया है।
ऐसी स्थिति में अन्य बोर्ड(Other Boards) के छात्रों से पिछड़ जाएंगे।
अन्य बोर्डों(Other Boards) के छात्रों की तुलना में हमारे कम रिजल्ट में मार्क्स आएंगे और हम उच्च शिक्षा में उनसे पीछे रहेंगे, साथ ही अच्छे कॉलेजों में भी सीट हासिल नहीं कर पाएंगे।’
12वीं कक्षा की एक अन्य छात्रा सुप्रिया रानी ने बताया कि, ‘परीक्षा में 10 दिन भी नहीं बचे हैं और मेरे आत्मविश्वास की स्थिति खराब है।
वहीं Physics व Mathematics के कई टॉपिक्स सही तरह से समझ नहीं सकी हूं।’
पटना, गया और मुंगेर के कई स्कूलों में बहुत से शिक्षकों व विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की घटना सामने आने के बाद छात्रों ने COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल पर भी सवाल खड़े किए हैं।
अपनी मांग को और तेज करने के लिए विद्यार्थियों ने हैश टैग #postpone_biharboardexam2021 के साथ “Twitter” पर भी अभियान छेड़ दिया है।
शास्त्री नगर कन्या विद्यालय की एक शिक्षिका ने बताया कि स्कूल खुलने के बाद भी छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही।
अधिकांश छात्र ज्यादातर “Syllabus” के टॉपिक से अनजान हैं। वहीं इस वर्ष पास प्रतिशत गिरेगा।
इस बीच BSEB अधिकारियों ने परीक्षा आयोजित करने की तैयारी पूरी तेज कर दी है।
BSEB के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘ Social Distancing के साथ परीक्षा कराने के लिए वन बेंच-वन स्टूडेंट फॉर्मूला अपनाया जाएगा।
इसके लिए परीक्षा केंद्रों (Exam Centres) की संख्या बढ़ाई गई है।
वहीं पेपर आसान बनाने के लिए प्रश्न पत्र में ऑप्शनल प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है।
BSEB से संबंधित यह न्यूज़ बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप Nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस न्यूज़ को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए BSEB से संबंधित हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Nearnews.in पर…. नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पेज को लाइक कर ग्रुप को जरूर जॉइन करें👇
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |