BSEB 10th Result 2021 : बिहार में “BSEB 10Th Exam- 2021” के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। कुछ ही दिनो में परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
विद्यार्थी को पास होने के लिए लाने होगें इतने अंक:
पास होने के लिए एक विद्यार्थी को हर विषय में कम से कम 30-30% मार्क्स लाने होंगे।
एक कोई विद्यार्थी एक या दो विषय में कुछेक नंबरों से “Fail” हो जाता है, तो BSEB यानी बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) से पास कर सकता है।
इस बार ग्रेस मार्क्स को लेकर कोई अपडेट नहीं:
इस बार ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) को लेकर BSEB यानी बिहार बोर्ड ने कोई ताजा अपडेट नहीं दिया है।
पिछले साल “BSEB 10Th Exam- 2020” और “BSEB 12Th Exam- 2020” में 2.14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) देकर पास किया गया था।
वहीं “BSEB 12Th Exam- 2020” के 1,32,486 छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे और उनमें से 72,610 उत्तीर्ण हुए थे।
वहीं “BSEB 10Th Exam- 2020” में 2,08,147 छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे। इनमें 1,41,677 स्टूडेंट्स ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) देकर सफल हुए हैं।
इंग्लिश विषय में पास होना जरूरी:
अगर कोई विद्यार्थी कंपल्सरी सब्जेक्ट (Compulsary Subject) में फेल हो जाता है तो BSEB यानी बिहार बोर्ड
विद्यार्थी द्वारा चुने गए एडिश्नल सब्जेक्ट (Additional Subject) के मार्क्स को ले लेगा और छात्र को पास कर दिया जाएगा। अंग्रेजी विषय (English Subject) में पास होना जरूरी है।
समाजिक विज्ञान (Social Science) और विज्ञान (Science) समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा।
विद्यार्थियों को होती है यह कंफ्यूजन:
कई विद्यार्थियों को यह कंफ्यूजन होती है कि उन्हें “Objective” व “Subjective” सेक्शन में अलग अलग पास होना होगा, लेकिन ऐसा नहीं है।
एक विषय में पास होने के लिए आपके उस विषय में कुल प्राप्तांक ही देखे जाएंगे।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें