BSEB 10th, 12th Result 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination-
BSEB) के मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट इस दफे और तेजी से आएगा। आपको बता दें की पहले के
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
मुकाबले 16 गुना अधिक स्पीड से इस बार रिजल्ट (BSEB 10th, 12th Result 2023) तैयार होगा।
बिहार बोर्ड ने बढ़ाई सॉफ्टवेयर की स्पीड:
बता दें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा Software की स्पीड को कई गुणा बढ़ाया गया है।
इसका असर मैट्रिक और इंटर 2023 का रिजल्ट (BSEB 10th, 12th Result 2023) तैयार करने में दिखेगा।
वहीं इससे न सिर्फ काम में तेजी आएगी बल्कि गलतियों की गुंजाइश भी नहीं के बराबर होगी।
इस बार रिजल्ट जल्द आने की संभावना:
बता दें कि बिहार बोर्ड यानि BSEB द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2022 का रिजल्ट मात्र 29 दिनों में दिया गया था,
लेकिन इस बार Software को Upgrade किए जाने इसके और जल्द आने की संभावना जताई जा रही है।
बिहार बोर्ड ने बनवाया रिजल्ट तैयार करने का सॉफ्टवेयर:
बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने रिजल्ट (BSEB 10th, 12th Result 2023) तैयार
करने का अपना सॉफ्टवेयर बनवाया है। इससे रिजल्ट तैयार करने में सुविधा होती है। बिहार विद्यालय परीक्षा
समिति यानि BSEB द्वारा 2020 में इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया था। इसके बनने के बाद बिहार विद्यालय
परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा तमाम मूल्यांकन केंद्र में भी बदलाव किये गये। परीक्षा समाप्त होने के तीसरे दिन
तमाम परीक्षा केंद्रों से OMR सीट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB पहुंच जाता है।
वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा इसका मूल्यांकन एक सप्ताह में संपन्न हो जाता है।
इसके बाद लघु और दीर्घ उत्तरीय के उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन शिक्षकों द्वारा किया जाता है।
उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होने के साथ ही दिन की रिपोर्ट ऑनलाइन Bihar Board को भेजी जाती है।
मूल्यांकन के बाद परीक्षकों द्वारा अंकों की Online Entry भी की जाती है। इससे बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
यानि BSEB द्वारा सॉफ्टवेयर की मदद से रिजल्ट तैयार होता है। बिहार बोर्ड यानि BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर
ने 03 December, 2022 को आयोजित मेधा दिवस पर Software की स्पीड और बढ़ाने की बात कही थी।
अधिक अंक वाले छात्रों का होता है वेरिफिकेशन:
आपको बता दें की मूल्यांकन समाप्त होने के साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा तमाम
विषयों का रिजल्ट (BSEB 10th, 12th Result 2023) तैयार किया जाता है। इसके बाद अंकों की जांच की होती
है। जिन छात्रों को अधिक अंक प्राप्त होते हैं उनका Verification होता है। ऐसे सभी छात्रों के उत्तरपुस्तिका
को मूल्यांकन केंद्र से लाया जाता है। संबंधित छात्रों को भी बुलाया जाता है। Bihar Board द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ
उनका साक्षात्कार यानि Interview लेते हैं। इसके बाद एक से दो दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है।
1 फरवरी से शुरू होगी इंटर की परीक्षा:
बता दें की इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 एक फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक चलेगी। इसके 10 दिनों के बाद इंटर
का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। वहीं, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 14 से 22 February, 2023 तक होगा। इसके 10 दिनों
के बाद मूल्यांकन शुरू होगा। मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन के साथ-साथ Result भी तैयार होता रहेगा।