Friday, March 29, 2024
HomeBSEBडीएलएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा...

डीएलएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भराना शुरू, ये रहा डाइरेक्ट लिंक

PATNA :  D.El.Ed. सत्र 2020-22 के D.El.Ed. 1st Year एवं सत्र 2019-22 के D.El.Ed. 2nd Year के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए Online Exam Form भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

यहां से भरें ऑनलाइन फॉर्म:

बिहार बोर्ड यानी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि D.El.Ed. 1st Year Exam एवं D.El.Ed. 2nd Year Exam में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Online Exam Form भर सकते हैं।

उन्होंने बताया की परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा शुल्क 9 August, 2021 से 19 August, 2021 तक जमा किये जा सकते हैं।

वहीं भरे गये Online Exam Form का ऑनलाइन शुल्क 20 August, 2021 तक जमा किया जा सकता है।

विलंब शुल्क के साथ इस तारीख तक भरें फॉर्म:

बिहार बोर्ड यानी BSEB के अध्यक्ष ने बताया की विलंब शुल्क के साथ 21 August, 2021 से 23 August, 2021 तक Online Exam Form भरा जायेगा।

वहीं विलंब शुल्क के साथ भरे गये परीक्षा फॉर्म का शुल्क 24 August, 2021 तक जमा किया जा सकेगा।

इसके अलावा Online Exam Form में त्रुटि सुधार 25 August, 2021 से 28 August, 2021 तक कर सकते हैं।

वहीं इस दौरान सभी स्टूडेंट्स निर्धारित समय तक अपने कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क करें।

बैकलॉग पेपर देने के लिए भी भर सकते है फॉर्म:

बता दें की D.El.Ed. में सत्र 2018-20 की D.El.Ed. 1st Year Exam एवं D.El.Ed. 2nd Year Exam तथा सत्र 2019-21 के D.El.Ed. 1st Year Exam की पूर्व

आयोजित परीक्षा में शामिल होकर किसी विषय में बैक के साथ अनुतीर्ण परीक्षाफल से संबंधित परीक्षार्थी भी बैक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए Online Exam Form भर सकते हैं।

इसके साथ ही उक्त सत्र में पंजीकृत छात्र-छात्रा जो किसी कारणवश आयोजित Exam में सम्मिलित नहीं हुए,

वैसे संबंधित छात्र-छात्रा का भी Online Exam Form भर सकेंगे।

वहीं निर्धारित अवधि में Exam Form एवं Exam Fees जमा नहीं किये जाने पर Exam से वंचित रहेंगे।

यहां देखें परीक्षा फॉर्म शुल्क:

D.El.Ed. सत्र 2020-22 के D.El.Ed. 1st Year Exam में शामिल होने के लिए निर्धारित शुल्क 1500 रुपया है।

वहीं D.El.Ed. सत्र 2018-20 के D.El.Ed. 2nd Year Exam में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 1625 रुपया है।

आपको बता दें की विलंब शुल्क प्रति विद्यार्थी 175 रुपये निर्धारित किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी:

बिहार बोर्ड यानी BSEB के अध्यक्ष ने बताया की Online Exam Form भरने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर BSEB समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074, 2232257, 2232239, 2230051, 2232227 पर संपर्क कर सकते हैं।

D.El.Ed. Exam Form Link : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.