Friday, March 29, 2024
HomeBSEBBSEB 12th Scholarship 2022 : बिहार में 3.5 लाख छात्रों को मिलेगी...

BSEB 12th Scholarship 2022 : बिहार में 3.5 लाख छात्रों को मिलेगी नेशनल स्कॉलरशिप, कटऑफ लिस्ट जारी, डाइरेक्ट यहां से देखें अपना नाम

Bihar Board 12th Scholarship 2022 : बिहार में इंटर के तीन लाख 50 हजार विद्यार्थियों को National Scholarship Scheme मिलेगी।

संकायवार कटऑफ सूची जारी:

Bihar School Examination Board- BSEB ने इंटर परीक्षा 2022 के तीनों संकायवार कटऑफ सूची (BSEB 12th Cut Off List 2022) जारी कर दी है। Download 12th Cut Off List 2022

_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.

Whatsapp GroupJoin
Facebook ImportantFollow || Join
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick on Star

अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook

बता दें तीनों संकाय(Science, Commerce & Arts) में जो छात्र कट ऑफ सूची(BSEB 12th Cut Off List 2022) में आये हैं, उन्हें Scholarship से जोड़ा जायेगा।

इन छात्र और छात्राओं को मिलेगी यह छात्रवृत्ति:

BSEB की मानें तो General श्रेणी के Science संकाय में 375 अंक तक लाने वाले छात्र और छात्राओं को यह National Scholarship मिलेगी।

वहीं कला संकाय(Arts Faculty) में सामान्य श्रेणी यानि General Category के लिए 372 अंक निर्धारित हैं।

जबकि Commerce संकाय की General श्रेणी के छात्र के लिए 378 और छात्रा के लिए 376 अंक निर्धारित हैं।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जोड़ा जाता है इस स्कीम में विद्यार्थियों को:

ज्ञात हो कि शिक्षा मंत्रालय(Ministry of Education) द्वारा देशभर के बोर्ड के विद्यार्थियों को National Scholarship Scheme से जोड़ा जाता है।

इसके लिए राज्य और राष्ट्रीय बोर्ड (CBSE, ICSE) द्वारा रिजल्ट के आधार पर Cut Off जारी किया जाता है।

आपको बता दें की बोर्ड द्वारा जारी Cut Off के अनुसार विद्यार्थी Scholarship में शामिल होते हैं।

मार्च में ही जारी हुआ था बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट:

बताते चलें की बिहार बोर्ड इंटर यानि 12वीं का रिजल्ट चूंकि March, 2022 में ही जारी कर दिया गया था।

ऐसे में BSEB ने National Scholarship Scheme के लिए Cut Off भी जारी कर दिया है।

जिन छात्रों का नाम जारी किया गया है, वो अब National Scholarship Scheme के लिए Apply करेंगे।

अभिभावक के नाम के साथ सूची जारी:

BSEB ने संकायवार छात्रों के नाम, उनके Roll No., अभिभावक के नाम के साथ जारी किया है।

इसके साथ में इंटर यानि 12वीं में उन्हें कितने Marks आए, इसकी भी जानकारी BSEB ने दी है।

इससे छात्र आसानी से अपना नाम चिह्नित(Mark Your Name) कर पायेंगे।

2021 में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों को भी मिला था यह फायदा:

BSEB की मानें तो इंटर परीक्षा 2021 में इसका फायदा 2nd Division में उत्तीर्ण छात्रों को भी मिला था।

चूंकि इस बार 2022 में इंटर परीक्षा(BSEB 12th Exam 2022) का रिजल्ट काफी बेहतर हुआ है,

ऐसे में 1st Division प्राप्त छात्र और छात्रा ही इसमें शामिल हुए हैं।

1st Division में भी 72% से अधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्रा ही इस Scholarship में शामिल हो पायेंगे।

एक लाख से अधिक छात्र और छात्राएं:

बता दें की BSEB के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को इस Scholarship से फायदा होगा।

वहीं 2021 में इस Scholarship से दो लाख 50 हजार छात्रों का नाम Cut Off List में आया था।

इस बार तीन लाख 50 हजार छात्रों को यह National Scholarship दी जायेगी।

तीनों संकाय के लिए जारी कटऑफ:

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.