पटना: BSEB ने आगामी वर्ष होने वाली मैट्रिक और इंटर के परीक्षा के लिए “Online Monetring” कराने का फैसला लिया है।
BSEB की ओर से मिली जानकारी के अनुसार “Online Monetring” सभी केंद्रों पर केन्द्राधीक्षकों व कम्प्यूटर शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है।
आज दी जाएगी शिक्षक व कर्मियों को ट्रेनिंग:
इसके लिए 22 दिसम्बर को B.B. Collegiate, Muzaffarpur स्थित BSEB के क्षेत्रीय कार्यालय में सभी शिक्षक व कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
10th VVI Question : Available Soon
शिक्षक व कर्मियों को लाना होगा Smart Phone:
इस कार्यशाला में शामिल होने वाले सभी शिक्षक व कर्मियों को “Smart Phone” लेकर आना होगा।
बता दें की हर जिले के लिए इस कार्यशाला को अलग-अलग तिथि तय की गयी है।
पालीवार व विषयवार रिपोर्ट देने का निर्देश:
BSEB ने इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं में पालीवार व विषयवार रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है और हर घंटे इसकी रिपोर्ट देनी है।
आपको बता दें इंटर की वार्षिक परीक्षा 1 से 13 फरवरी तक होनी है।वहीं, मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी।