BSEB Bihar Board exam 2021: मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले छात्रों को स्कूल के साथ साथ दूरदर्शन पर भी परीक्षा से संबंधित यह निर्देश दिया जा रहा है।
ज्ञात हो कि BIHAR BOARD द्वारा मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में प्रश्न पत्र पर OMR SHEET पर BLADE, WHITENER और GEL PEN आदि इस्तेमाल ना करने की जानकारी दी जाती है।
छात्रों को पढ़ने का निर्देश दिया जाता है। ज्यादातर छात्र उसे पढ़ते नहीं हैं।
OBJECTIVE QUESTION के ANSWER देने में छात्र अक्सर BLADE, WHITENER और GEL PEN का इस्तेमाल करते हैं।
इससे छात्रों को नुकसान होता है। उनके OMR SHEET की जांच COMPUTER पर करने में काफी दिक्कतें होती हैं।
बिना निर्देश पढ़े छात्र उत्तर देना करते हैं शुरू:
मैट्रिक और इंटर परीक्षा का प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।
लेकिन इस दौरान मैट्रिक और इंटर के छात्र प्रश्न पत्र पढ़ने के बदले “OBJECTIVE QUESTION” देखने लगते हैं।
इससे वो निर्देश नहीं पढ़ते हैं। इसका खामियाजा छात्रों को ANSWER देने में भुगतना पड़ता है।
यह गलती कोई एक छात्रों की नहीं ही, बल्कि कई छात्र ऐसा करते हैं।
इसको देखते हुए फिर एक बार BIHAR BOARD द्वारा अभी से छात्रों को OMR SHEET भरने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में OMR SHEET पर BLADE, WHITENER और GEL PEN का इस्तेमाल ना करें।
इसके अलावा GEL PEN से भी OMR SHEET को नहीं भरें।
अगर कोई छात्र यह गलती करेगा तो उनके उत्तरपुस्तिका की जांच नहीं हो पाएगी, क्योंकि COMPUTER ऐसे छात्रों के OMR SHEET को स्वीकार नहीं कर पायेगा।
10th 12th bhi question : Available Soon
परीक्षा हॉल में ऐसा करते हैं छात्र:
मैट्रिक और इंटर परीक्षा के दौरान वीक्षक द्वारा ऐसे OMR SHEET पकड़ में आते हैं, जिस पर BLADE, WHITENER और GEL PEN का इस्तेमाल किया हुआ रहता है।
राजधानी के कई परीक्षा केंद्र पर उत्तर बदलने के लिए छात्रों द्वारा BLADE, WHITENER और GEL PEN आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि छात्र छुपा कर अपने पास BLADE, WHITENER और GEL PEN आदि रखे रहते हैं। जब OMR SHEET जमा होती है तो पता चलता है।
वहीं, एक शिक्षक ने बताया कि WHITENER और BLADE से ANSWER को बदलते हैं।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |