पटना: BSEB ने मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए 9वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को “Registration” कराने की तिथि BSEB ने 16 फरवरी तक बढ़ा दी है।
BSEB की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी के बाद किसी भी परीक्षार्थी को “BSEB 12Th Exam- 2022” के लिए “Registration” कराने का मौका नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि वर्तमान में कक्षा 9वीं में “Registration” कराने वाले छात्र ही “BSEB 10Th Exam- 2022” की परीक्षा में शामिल होंगे।
तैयारी पूरी:
BSEB की ओर से “BSEB 10Th Exam- 2022” के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कक्षा 9वीं में 12 फरवरी से पंजीयन चल रहा है।
बोर्ड ने दिया छात्रों को विशेष अवसर:
BSEB ने इस बार छात्रों को विशेष अवसर दिया है ताकि कोई भी परीक्षार्थी “BSEB 10Th Exam- 2022” की परीक्षा देने से छूट नहीं जाए।
अपने College/University के नोटिफिकेशन से अपडेटेड रहने के लिए, नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर Whatsapp Telegram ग्रुप को Join कर, फेसबुक पर Near News सर्च कर हमें Follow जरूर करें – क्योंकि Near News हैं Muzaffarpur का No.1 Education Website.
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें