पटना: BSEB से “BSEB 10Th Exam” की परीक्षा देने की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राओं को “Registration” कराना जरूरी होता है।
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 12 फरवरी:
बता दें कि फिलहाल “BSEB 10Th Exam- 2022” के लिए “Registration” की प्रक्रिया चल रही है।
इस काम के लिए छात्र-छात्राओं के पास अब केवल 2 दिनों का समय ही बचा है।
इसके लिए BSEB की ओर से 12 फरवरी को अंतिम तिथि (Last Date) निर्धारित की गई है।
छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बढ़ाई गई है रजिस्ट्रेशन तिथि:
BSEB ने “BSEB 10Th Exam- 2022” के लिए “Registration” की तिथि चौथी बार बढ़ाई है।
बता दें की BSEB की ओर से पहली बार 10 से 28 सितंबर 2020 तक “Registration” के लिए तारीख निर्धारित की गई थी।
दूसरी बार 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक “Registration” के लिए आवेदन का मौका दिया गया।
इसके बावजूद भी बहुत से छात्र-छात्रा “Registration” कराने से वंचित रह गए तो पुन: 16 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक “Registration” कराने का मौका दिया।
इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी 2021 तक “Online Registration” कराने का मौका BSEB की ओर से दिया गया है।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद BSEB कोई और मौका नहीं देगा।
इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को 2 दिनों के अंदर अपना “Registration” करा लेना ही फायदेमंद होगा।
बकाया शुल्क भुगतान करने का भी मौका:
BSEB की ओर से बढ़ाई गई तिथि में वैसे छात्र-छात्रा “Registration” के लिए अपना शुल्क जमा कर सकते हैं,
जिन्होंने पहले ही “Registration” के लिए आवेदन दे दिया था, लेकिन किसी कारण से उनका शुल्क जमा नहीं हो पाया था।
बता दें कि यह पूरी प्रक्रिया स्कूल के प्रधानाध्यापक के माध्यम से होनी है।
- Bihar Police Recruitment 2021: बिहार पुलिस में 2380 पदों पर भर्ती, 69100 तक सैलरी, यहां से करें आवेदन
- प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
मान्यता रद हो चुके विद्यालयों को मौका नहीं:
इस पूरी प्रक्रिया में केवल उन्हीें विद्यालयों (Schools) को मौका मिलेगा, जिन्हें BSEB से मान्यता प्राप्त है।
जिन विद्यालयों (Schools) की मान्यता रद या स्थगित की गई है, उनके छात्र-छात्रा को इस अवसर का लाभ नहीं मिलेगा।
इन चीजों का रखें ध्यान:
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक(Principal) के माध्यम से करना है आवेदन।
- एक मार्च 2022 को कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए उम्र।
- एक मार्च 2008 के बाद जन्म लेने वालों का “Registration” नहीं होगा।
- स्कूल(School) के रिकॉर्ड में दर्ज “Date of Birth” ही आवेदन में करें दर्ज।
- उम्र छिपाने का मामला सामने आने पर विद्यालय प्रधान(School Principal) भी होंगे जिम्मेदार।
- “Date of Birth” और निवास स्थान का सत्यापन विद्यालय प्रधान(School Principal) की जिम्मेदारी।
- तीन साल तक रहेगी पंजीयन(Registration) की वैधता।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |