पटना: BSEB की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (Hindi एवं English) परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (Hindi एवं English) परीक्षा 2020 का रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
5 जनवरी को जारी की गई थी सभी सेटों की आंसर की:
BSEB के अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले 5 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (Hind एवं English) के उपयोग में लाए गए बुकलेट के सभी सेटों की “Answer Key” ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई थी।
Download Result:- Click Here