पटना: BSEB ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा- 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिया है।
जारी दिशा निर्देश के मुताबिक अगर कोई परीक्षार्थी “OMR Sheet” पर BLADE, WHITENER, LIQUID, NAILS और GEL PEN आदि का प्रयोग करते हैं तो उनका रिजल्ट अमान्य हो जाएगा।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की परीक्षार्थियों को “OMR Sheet” पर किसी भी बाहरी चीज का प्रयोग/इस्तेमाल नहीं करना है।
साथ ही यह भी कहा गया है कि “OMR Sheet” को भरने के लिए “BLACK” / “BLUE PEN” का ही प्रयोग करें।
साथ ही परीक्षार्थी “OMR Sheet” पर भरें हुए गोला को किसी भी चीज से मिटाने की कोशिश करते हैं तो निरस्त कर दिया जाएगा।
BSEB की ओर से जारी “MODEL PAPER” में भी निर्देश दिया गया है कि “OMR Sheet” पर किसी भी बाहरी चीज का प्रयोग/इस्तेमाल न करें।
आपको बता दें कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा- 2021 में हर विषय में 50 अंक के “OBJECTIVE QUESTION” पूछें जाएंगे।
इसका उत्तर परीक्षार्थियों को “OMR Sheet” पर ही देना है।
ऐसे में “OMR Sheet” पर किसी भी बाहरी चीज का प्रयोग/इस्तेमाल करते हैं तो मूल्यांकन नहीं होगा, तो परीक्षार्थी फेल हो जाएंगे।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |