भागलपुर: BSEB की ओर से “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच का काम शुक्रवार से शहर के 5 केंद्रों पर शुरू हो गया हैं।
बता दें कि पहले दिन 5 मूल्यांकन केंद्रों पर 50% परीक्षक उपस्थित रहे, वहीं आधे परीक्षक कॉपी जांचने नहीं पहुंचे।
इन 5 केंद्रों पर कॉपियों की जांच रहा जारी:
“BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, नवस्थापित जिला स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला, मुस्लिम माइनेरिटी कॉलेज समेत 5 केंद्र पर जारी रहा।
डीईओ ने यह बताया:
जिला शिक्षा पदाधिकारी (D.E.O.) संजय कुमार ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि मूल्यांकन केन्द्रों पर परीक्षकों की संख्या काफी कम है।
वहीं शिक्षकों की संख्या नहीं बढ़ी तो “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच में देरी होगी।
उन्होंने बताया कि कई शिक्षकों को गुरुवार को स्कूलों से कॉपियों की जांच के लिये भेजा गया. शुक्रवार को अधिक शिक्षक नहीं पहुंचे।
जानकारी हो कि “BSEB 12Th Exam- 2021” की कॉपियों की जांच में लगाये गये शिक्षकों में स्कूल के शिक्षकों के अलावा AFFILIATED कॉलेजों के शिक्षक भी बड़ी संख्या में लगाये गये हैं।
मूल्यांकन केन्द्र से गायब शिक्षकों पर होगी कार्रवाई:
D.E.O. ने बताया कि बिना सूचना के मूल्यांकन केन्द्र से गायब शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।