PATNA: बिहार में “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षाएं इस वर्ष देश में सबसे पहले आयोजित की गई थीं।
1 फरवरी से शुरू हो गई थी परीक्षा:
BSEB की ओर से COVID-19 संक्रमण के बीच “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षाएं 01 फरवरी से शुरू हो गई थीं और 13 फरवरी को खत्म हो गई हैं।
BSEB ने 1473 “Exam Centre” पर “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षाएं आयोजित की हैं,
जिसमें लगभग 13.5 लाख छात्र शामिल हुए हैं।
छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार, तारीख की घोषणा नहीं:
“BSEB 12Th Exam- 2021” में शामिल हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है।
बता दें कि BSEB की तरफ से “BSEB 12Th Exam- 2021” के अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।
“BSEB 12Th Exam- 2021” परीक्षा के रिजल्ट इस बार भी मार्च महीने में ही जारी किए जाएंगे।
वर्ष 2020 में इंटर की परीक्षाएं 3 फरवरी से हुई थी शुरू:
BSEB की ओर से वर्ष 2020 में “BSEB 12Th Exam- 2020” की परीक्षाएं 03 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थीं,
जिसके रिजल्ट 40 दिन बाद ही BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे।
BSEB ने 24 मार्च 2020 को “BSEB 12Th Exam- 2020” के रिजल्ट जारी कर दिए थे।
वर्ष 2019 में 31 मार्च को जारी किए गए थे रिजल्ट:
वहीं इससे पहले BSEB ने वर्ष 2019 में “BSEB 12Th Exam- 2020” की परीक्षाएं के रिजल्ट 31 मार्च को जारी किए थे।
मार्च के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद:
BSEB की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि मार्च के अंतिम सप्ताह में “BSEB 12Th Exam- 2020” की परीक्षाएं के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होने के एक महीने के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाता है।
जहां अधिकांश बोर्ड (Board) ने अपनी परीक्षाओं को अप्रैल-मई में स्थगित कर दिया है,
वहीं BSEB ने फरवरी में ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की हैं।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें