पटना: BSEB ने “इंटर कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2021” को लेकर “Online Examination Form” की तिथि निर्धारित कर दी है।
कल से भरें परीक्षा फॉर्म:
BSEB की ओर से “इंटर कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2021” का “Online Examination Form” पांच से 10 अप्रैल 2021 तक भरा जायेगा।
इसकी जानकारी BSEB यानी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।
इस वेबसाइट पर भरा जायेगा फॉर्म:
BSEB यानी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि “इंटर कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2021” का “Online Examination Form” अधिकारिक वेबसाइट पर भरा जायेगा।
उन्होंने ने बताया कि वैसे विद्यार्थी जो किसी एक या दो विषय में फेल( Fail) हैं,वो “Compartmental Exam” के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
ऐसे परीक्षार्थी को “Practical Exam” अलग से नहीं देनी होगी।
ज्ञात हो कि “इंटर वार्षिक परीक्षा- 2021” में अनुपस्थिति परीक्षार्थी “Compartmental Exam” में शामिल नहीं हो पायेंगे ।
एक खंड में फेल हैं, उन्हें दोनों खंड की परीक्षा देना अनिवार्य:
BSEB यानी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा जो विद्यार्थी NRB और MB विषय में से किसी एक खंड में फेल हैं, उन्हें दोनों खंड की परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
उन्होंने ने बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो “Sent-Up Exam” में उत्तीर्ण थे, परीक्षा शुल्क भी जमा किया।
लेकिन School या College की लापरवाही के कारण परीक्षा नहीं दे पाये, वो विशेष परीक्षा(Special Exam) में शामिल हो सकते हैं।
1220 रुपये देने होंगे:
नियमित(Regular), स्वतंत्र (Independent) तथा पूर्ववर्ती(Ex) कोटि के वैसे छूटे हुए विद्यार्थी जो अपने सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें 1220 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के वैसे छुटे हुए विद्यार्थी जो अपने सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें 1570 रुपये शुल्क के तौर पर देंगे ।
दो विषय की परीक्षा के लिए 808 रुपये देने होंगे:
Arts, Science और Commerce संकाय के कंपार्टमेंटल कोटि के विद्यार्थी जो दो विषय की परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें 808 रुपये देने होंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी:
“इंटर कंपार्टमेंटल-सह- विशेष परीक्षा 2021” का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए BSEB ने हेल्पलाइन नंबर 612-2230039 जारी किया है
अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए यहां क्लिक कर हमें Follow करें