Thursday, March 28, 2024
HomeBSEBमैट्रिक व इंटर परीक्षा 2021 के इन परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क होगा...

मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2021 के इन परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क होगा वापस, बिहार बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला

BSEB Latest News : मैट्रिक और इंटर 2021 के Compartment/Special Exam में शामिल होने का मौका इस बार बिहार बोर्ड यानी BSEB नहीं देगा।

BSEB ने इस कारण से लिया फैसला:

बता दें की COVID-19 संक्रमण के कारण बिहार बोर्ड यानी BSEB ने परीक्षा नहीं लेने का Decision लिया है।

ऐसे में Compartment/Special Exam 2021 के लिए जिन परीक्षार्थियों का Exam Fees कॉलेज या स्कूल द्वारा लिया गया था।

बता दें की अब बिहार बोर्ड यानी BSEB द्वारा उन कॉलेज और स्कूल के Bank A/C में राशि वापस की जाएगी।

इन छात्रों को मिलता विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका:

ज्ञात हो कि Special Exam में उन छात्रों को बिहार बोर्ड यानी BSEB मौका देता है जो किसी वजह से Annual Exam के समय Exam Form नहीं भर पाते हैं।

वहीं बिहार बोर्ड यानी BSEB ने अतिरिक्त ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थी का Marksheet को बिहार बोर्ड यानी BSEB के वेबसाइट पर डाल दिया है।

बता दें की इसमें इंटर के 97 हजार 474 और मैट्रिक के एक लाख 20 हजार 971 परीक्षार्थी शामिल हैं।

फेल छात्रों को अगले साल मिलेगा परीक्षा में बैठने का मौका:

ज्ञात हो कि COVID-19 के कारण इस पूरे साल अब Exam नहीं ली जा सकेगी। ऐसे में जो छात्र फेल है,

उन्हें अब अगले साल 2022 में ही Exam में बैठने का मौका मिलेगा।

दो से तीन महीने परीक्षा लेना संभव:

बिहार बोर्ड यानी BSEB की मानें तो अभी दो से तीन महीने Exam लेना संभव नहीं होगा।

अगर September-October में Exam ली भी जायेगी तो इसके Result आने में भी समय लगेगा।

BSEB के वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड:

बिहार बोर्ड यानी BSEB की मानें तो ग्रेस अंक देकर जिन परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण किया गया है,

उनके Marksheet को बिहार बोर्ड यानी BSEB के वेबसाइट पर डाल दिया गया है।

परीक्षार्थी अपना Roll Code और Roll No. का उपयोग कर Result देख सकते हैं। बता दें की यह मैट्रिक और इंटर दोनों के लिए किया गया है।

मैट्रिक और इंटर के छात्र बिहार बोर्ड यानी BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

असफल परीक्षार्थियों की डिटेल्स(इंटर):

एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :66,033
दो विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :1,14,920
दो विषय मिलाकर अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :1,80,955
तीन विषय या उससे अधिक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :83,481

असफल परीक्षार्थियों की डिटेल्स(मैट्रिक):

एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :55,906
दो विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :1,33,265
दो विषय मिलाकर अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :1,89,171
तीन विषय या उससे अधिक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी :68,200

BSEB 12th Result 2021 : Click Here

BSEB 10th Result 2021 : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.