पटना: BSEB की ओर से आयोजित होने वाली “BSEB 12Th Exam- 2021” की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपने प्रवेश पत्र(Admit Card) को सही तरह से चेक कर लें।
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि “BSEB 12Th Exam- 2021” के सैद्धांतिक परीक्षा(Theoretical Exam) में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र(Admit Card) में त्रुटि हो या किसी दूसरे स्टूडेंट्स का फोटो हो अथवा फोटो नहीं हो,
तो ऐसी स्थिति में अपने विद्यालय प्रधान, परीक्षा केंद्र(Examination Centre) के केंद्राधीक्षक से निराकरण करा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस कारण त्रुटि वाले प्रवेश पत्र (Admit Card) में सुधार के लिए शनिवार को अंतिम दिन है।
रविवार को कई विद्यालय बंद रहेंगे. केवल परीक्षा केंद्र( Examination Centre) वाले विद्यालय ही खुले रहेंगे।
BSEB के अध्यक्ष ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बताया कि जिन स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र (Admit Card) के फोटो में गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो,
छात्रों को पहचान पत्र के साथ “Examination Centre” पर निम्न में से कोई एक दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा।
- रजिस्ट्रेशन कार्ड
- एडमिट कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आइडी
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- फोटोयुक्त बैंक का पासबुक
इससे पहले अभ्यर्थियों को पहचान पत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित(Verification) कराकर जमा करना होगा।
वहीं मूल पहचान पत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें