पटना: BSEB की ओर से आयोजित “BSEB 10Th Exam- 2021” को लेकर लगातार दूसरे दिन “English” का क्वेश्चन पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने की कोशिश की गई।
“Social Media” पर सुबह से ही “BSEB 10Th Exam- 2021” का एक “English” का क्वेश्चन पेपर वायरल कर दिया गया, जिसे असली(Original) क्वेश्चन पेपर बताया जा रहा था।
हालांकि जांच में इस क्वेश्चन पेपर के फर्जी होने की बात सामने आई।
“BSEB 10Th Exam- 2021” के पहले दिन से ही पेपर लीक होने का दावा:
गौरतलब है कि “BSEB 10Th Exam- 2021” शुरू होने के पहले दिन से ही हर रोज “Social Media” पर कुछ क्वेश्चन पेपर वायरल हो जाते हैं।
इस बाबत अधिकारियों का कहना था कि कुछ लोग जानबूझकर पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर “Social Media” कर परीक्षार्थियों को गुमराह कर रहे हैं।
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उठाया यह मामला:
हालांकि शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह मामला बिहार विधानसभा में उठा दिया तो मामला गर्म हो गया।
खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बाबत BSEB के अधिकारी से इस बाबत बात की तो समिति को शुक्रवार को “First Sitting” में “Social Science” का क्वेश्चन पेपर रद करना पड़ा।
Bihar Board + Sarkari Naukri + Scholarship से संबंधित सभी Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group | Click Here |
Facebook Group | JOIN Now |
Facebook Page | Click Here |