Thursday, March 28, 2024
HomeBiharDM Sir! कोरोना के कारण सिर्फ 20% कोर्स ही हुआ पूरा, कैसे...

DM Sir! कोरोना के कारण सिर्फ 20% कोर्स ही हुआ पूरा, कैसे दें 12th की परीक्षा, Exam Date को आगे बढ़वा दीजिए Plz, पढ़ें पूरी डिटेल

पटना: BSEB 12Th Exam- 2021 की घड़ी नजदीक आ गई है. ऐसे में जहां छात्र Exam की तैयारी कर रहे हैं,

वहीं छात्रों का एक तरफा BSEB 12Th Exam- 2021 की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

DM को सौंपा ज्ञापन:

BSEB के कुछ परीक्षार्थियों ने MUZAFFARPUR के DM को एक ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि COVID-19 काल में Class नहीं लगा है और Online पढ़ाई नहीं हुई है।

BSEB को चाहिए कि BSEB 12Th Exam- 2021 की तिथि को आगे बढ़ाया जाए।

10-20% सिलेबस भी नहीं हो सका पूरा:

छात्रों ने अपने ज्ञापन में कहा है कि COVID-19 के कारण सिर्फ 10-20% सिलेबस ही पूरा हो सका है. ऐसे में BSEB 12Th Exam- 2021 लेना ज्यादती होगा।

बंगाल-महाराष्ट्र का दिया उदाहरण-

BSEB के परीक्षार्थिओं ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) और महाराष्ट्र(Maharashtra) की तरह ही बिहार(Bihar) में भी COVID-19 का कहर भयावह रूप से था।

इन दोनों जगह पर बोर्ड की परीक्षा अभी नहीं ली जा रही है. ऐसे में BSEB को चाहिए कि Exam की तिथि को बढ़ाएं।

1 फरवरी से परीक्षा:

BSEB द्वारा 1 से 13 फरवरी तक BSEB 12Th Exam- 2021 प्रस्तावित है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.