पटना: BSEB द्वारा आयोजित D.El.Ed. सत्र 2018- 20 और 2019-21 की परीक्षा का ‘Result’ घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि यह परीक्षा गत दिसंबर 2020 महीने में हुई थी. इसमें बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं को अनुत्तीर्ण(Fail) कर दिया गया है।
BSEB के परीक्षा नियंत्रक अरुण शर्मा ने बताया कि उनके लिए BSEB बहुत जल्द Scrutiny का डेट जारी करेगा।
इधर, अभ्यर्थियों ने मूल्यांकन में गड़बड़ी की आशंका जतायी है।
बिहार राज्य सेवा पूर्व प्रशिक्षु शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिकेश राज ने बताया कि यदि गलती नहीं सुधारी,
तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।