पटना: BSEB द्वारा D.El.Ed. की विशेष परीक्षा(Special Exam) छह से 10 अप्रैल तक होगी। इसको लेकर BSEB ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।
अभ्यर्थियों को ‘Dummy Admit Card’ 8 फरवरी से BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
18 फरवरी तक संबंधित कॉलेज के प्राचार्य BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट से ‘Dummy Admit Card’ डाउनलोड कर छात्रों को उपलब्ध करायेंगे।
‘Dummy Admit Card’ में किसी तरह की त्रुटि होने पर कॉलेज के प्राचार्य सुधार कर उपलब्ध करायेंगे।
आपको बता दें कि BSEB की ओर से वर्ष 2019 में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए यह विशेष परीक्षा(Special Exam) करायी जा रही है।