पटना: BSEB की ओर से बुधवार को D.El.Ed. पाठ्यक्रम सत्र 2019-21 के ‘First Year’ तथा सत्र 2018-20 के ‘Second Year’ का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है।
इस बात की जानकारी BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी।
उन्होंने बताया कि D.El.Ed. पाठ्यक्रम सत्र 2019-21 के ‘First Year’ तथा सत्र 2018-20 के ‘Second Year’ का परीक्षाफल ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि D.El.Ed. पाठ्यक्रम सत्र 2019-21 के ‘First Year’ की परीक्षा 2 से 8 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित हुई थी।
इस परीक्षा में कुल 30,992 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 22,526 प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
D.El.Ed. पाठ्यक्रम सत्र 2018-20 के ‘Second Year’ की परीक्षा 10 से 14 दिसम्बर, 2020 के बीच आयोजित हुई थी।
वहीं इस परीक्षा में कुल 23,502 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 19,742 प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
मीले जानकारी के अनुसार परीक्षार्थी दोपहर बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Download D.El.Ed. Result:- Click Here