Thursday, March 28, 2024
HomeBSEBBIHAR : डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 में गलत उत्तर पर कटेंगे इतने...

BIHAR : डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 में गलत उत्तर पर कटेंगे इतने अंक, गाइडलाइन जारी, छात्रों को यह जानना है जरूरी, यहां पढ़ें विस्तृत डिटेल्स में…

Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 : डीएलएड प्रवेश परीक्षा(Bihar D.El.Ed. Entrance Exam

2022) में गलत उत्तर पर एक अंक(One Mark For Wrong Answer) काट लिये जायेंगे।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बिहार बोर्ड कर रहा है डीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन:

आपको बता दें की Bihar School Examination Board- BSEB, PATNA डीएलएड सत्र 2022-24 में

नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा(Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022) का आयोजन कर रहा है।

आज से भरे ऑनलाइन फॉर्म:

बताते चलें की डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 (Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022) के लिए आज यानि

27 June, 2022 से 17 July, 2022 तक Online Application Form भरे जायेंगे।

वहीं प्रवेश परीक्षा 150 Objective सवाल पूछे जायेंग, एक सही उत्तर के लिए 03 अंक छात्रों को मिलेगा।

बिहार बोर्ड ने पूरी की आवेदन और परीक्षा के लिए तैयारी:

Bihar School Examination Board- BSEB ने D.El.Ed. सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए Online

Application और Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है।

बता दें की छात्रों को BSEB की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा का Online Application Form भरना होगा।

अगस्त में CBT मोड में होगी प्रवेश परीक्षा:

BSEB द्वारा Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 अगस्त में होने की उम्मीद जताई जा रही है।

बताते चलें की Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) तरीके से होगी।

वही इसमें छात्रों को Online Exam देनी होगी। अगस्त आनलाइन सेंटर बनायेगा।

D.El.Ed. कॉलेज के संचालक ने बताया:

एक D.El.Ed कॉलेज के संचालक सतीश कुमार ने बताया कि D.El.Ed की प्रवेश परीक्षा वर्ष 2020 में ही होनी थी।

लेकिन COVID-19 के कारण प्रवेश परीक्षा नहीं हो सकी, इसलिए इस वर्ष D.El.Edपरीक्षा आयोजित की जा रही है।

D.El.Ed प्रवेश परीक्षा के है ये नियम:

◆ इंटर यानि 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक में उत्तीर्ण हो।

◆ SC और ST एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए Minimum अंकों में 05% की छूट

◆ अभ्यर्थी की उम्र सीमा 01 January, 2022 को 17 साल होनी चाहिए।

◆ Online Apply के दौरान मैट्रिक, इंटर का प्रमाण पत्र अपलोड करनी होगी।

इंटर पास छात्र कर सकते हैं आवेदन:

बता दें की Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 में इंटर पास छात्र Online Apply कर सकते हैं।

वहीं Online Apply करने लिए इंटर यानि 12वीं में छात्र को 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

इसके अलावा उनकी उम्र 01 January, 2022 को 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए।

वहीं Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 में आरक्षण के नियमों का भी पालन किया जायेगा।

छात्रों को देना होगा इतने रुपये आवेदन शुल्क:

बताते चलें की General, EWS, BC और EBC के छात्रों को Online Apply के लिए 960 रुपये और SC, ST

और दिव्यांग छात्रों को आवेदन शुल्क यानि Application Fees 760 रुपये देना होगा।

इस विधि से जांची जाएंगी कॉपियां:

बता दें की Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 का मूल्यांकन Normalization विधि की जायेगी।

वहीं Bihar School Examination Board- BSEB द्वारा इसकी सूचना जारी की जायेगी।

वहीं Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 में छात्रों की संख्या अधिक होने से परीक्षा दो पालियों में होगी।

छह विषयों से प्रवेश परीक्षा में पूछे जायेंगे प्रश्न:

आपको बताते चलें की Bihar D.El.Ed. Entrance Exam 2022 में छह विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।

इनमें सामान्य General Hindi or Urdu, Mathematics, Science, Social Studies,

इसके अलावा General English and Logical and Analytical Ability Test के प्रश्न होंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.